नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने शाहदरा वार्ड के भोलानगर स्थित एक सड़क का नाम समाजसेवी सूरजभान जैन के नाम पर कर दिया है. निगम की इस पहल की तारीफ केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भी की है.हर्षवर्धन ने कहा कि लाला सूरजभान जैन के नाम पर इस मार्ग का नामकरण पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा एक सराहनीय प्रयास है. लाला जी एक श्रेष्ठ समाजसेवी थे। बचपन से ही उनका जुड़ाव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से रहा.
समाजसेवी सूरजभान जैन के सम्मान में सड़क का नाम, केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने की तारीफ - समाजसेवी सूरजभान जैन
केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शाहदरा वार्ड के भोलानाथ नगर में सड़क का नामकरण लाला सूरजभान जैन के नाम किए जाने की तारीफ की है. किया है. डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि लाला सूरजभान जैन के नाम पर इस मार्ग का नामकरण पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा एक सराहनीय प्रयास है.
समाजसेवी सूरजभान जैन के सम्मान में सड़क का नाम
मेयर निर्मल जैन ने कहा कि लाला जी ने हमेशा देशभक्ति के मार्ग का अनुसरण किया सामाजिक जीवन में उन्होंने नैतिकता के नए मापदंड स्थापित किए. जैन ने कहा कि एक पिता के तौर पर वो नरम थे, तो स्वयंसेवक के तौर पर बेहद कड़े और अनुशासित थे.
पढ़ें-दिल्ली में पानी की किल्लत की शिकायत LG तक पहुंची, DJB और NDMC से रिपोर्ट तलब