दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सरकार इस सड़क को गड्ढे से निकालो! बरसात में सड़क बन जाती है तालाब - ईटीवी भारत

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस 3 को यूपी के खोड़ा कॉलोनी से जोड़ने वाली सड़क का एक हिस्सा तो चलने लायक नहीं बचा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क की सालों से मरम्मत नहीं हुई है. सड़क गड्ढा बन बन चुकी है.

सड़कों का हाल बेहाल

By

Published : Oct 6, 2019, 8:38 PM IST

नई दिल्ली:एक तरफ जहां दिल्ली सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए अभियान चला रही है, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में एक सड़क ऐसी भी है जो गड्ढों में तब्दील हो चुकी है. पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस 3 को यूपी के खोड़ा कॉलोनी से जोड़ने वाली सड़क का एक हिस्सा तो चलने लायक नहीं बचा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क की सालों से मरम्मत नहीं हुई है. सड़क गड्ढा बन बन चुकी है. आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है. बरसात में स्थिति और भी खराब हो जाती है, सड़क तालाब बन जाती है.

सड़कों का हाल बेहाल

डीडीए पर फोड़ा ठीकरा
इस सड़क की खराब हालत पर जब ईटीवी भारत की टीम ने स्थानीय विधायक मनोज कुमार से बात की तो मनोज कुमार ने सड़क खराब होने का ठीकरा डीडीए पर फोड़ दिया. मनोज कुमार ने कहा कि केरला स्कूल से खोड़ा कॉलोनी की तरफ जाने वाली सड़क गाजीपुर पेपर मार्केट का हिस्सा है. गाजीपुर पेपर मार्केट डीडीए के के अंतर्गत आती है. इस सड़क के रखरखाव की जिम्मेदारी भी डीडीए की है.

'सांसद को भी करना चाहिए दौरा'
मनोज कुमार का आरोप है कि गाजीपुर पेपर मार्केट की कई सड़के टूटी हुई है. स्ट्रीट लाइट खराब है, जिसकी वजह से इलाके में आपराधिक वारदात होती रहती है. मनोज कुमार का कहना है कि विधायक की तरह सांसद को भी क्षेत्र में घूमना चाहिए ताकि डीडीए की सड़कों की खराब हालत का पता उन्हें चल सके. मनोज कुमार का दावा है कि डीडीए ने उन्हें बताया है कि सड़क को ठीक कराने का वर्क ऑर्डर हो गया है. जल्द ही सड़क को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details