दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से युवक की मौत, परिजनों ने बताया साजिश - road accident

न्यू अशोक नगर में तेज रफ्तार बाइक ने तीन लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि बाइक चालक सहित तीन लोग घायल हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हादसे में एक शख्स की मौत

By

Published : Apr 10, 2019, 2:51 AM IST

नई दिल्ली: न्यू अशोक नगर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक ने एक के बाद एक तीन लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि बाइक चालक सहित तीन लोग घायल हो गए. चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

डीसीपी जसमीत सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान 20 वर्षीय आकाश के रूप में हुई है. आकाश न्यू अशोक नगर में परिवार के साथ रहता था और इलाके के एक कॉल सेंटर में जॉब करता था. वो खाने के बाद अपने साथी शिवम और विशाल के साथ न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन के पास नाला रोड पर टहल रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रही मोटर साइकिल ने तीनों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक चालक, आकाश, शिवम और विशाल घायल हो गए.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. शिवम और विशाल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि बाइक चालक शिव शंकर की हालत अभी भी नाजुक बनी है.

हालांकि आकाश के परिजन इस दुर्घटना पर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि आकाश को जानबूझ कर मारा गया है. इस संबंध में आकाश के परिजनों ने पुलिस में शिकायत भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details