नई दिल्ली: न्यू अशोक नगर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक ने एक के बाद एक तीन लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि बाइक चालक सहित तीन लोग घायल हो गए. चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
डीसीपी जसमीत सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान 20 वर्षीय आकाश के रूप में हुई है. आकाश न्यू अशोक नगर में परिवार के साथ रहता था और इलाके के एक कॉल सेंटर में जॉब करता था. वो खाने के बाद अपने साथी शिवम और विशाल के साथ न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन के पास नाला रोड पर टहल रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रही मोटर साइकिल ने तीनों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक चालक, आकाश, शिवम और विशाल घायल हो गए.