दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एमसीडी में भाजपा के 15 सालों में शिक्षा की हुई अनदेखी: शिक्षा मंत्री आतिशी

एमसीडी के स्कूलों की समस्याओं से अवगत होने के लिए शिक्षा मंत्री आतिशी व मेयर शैली ओबरॉय की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. मीटिंग में आप नेताओं ने बीजेपी पर पार्टी के कार्यकाल के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में ध्यान न देने का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 5, 2023, 5:33 PM IST

नई दिल्ली: शिक्षा मंत्री आतिशी व मेयर शैली ओबरॉय की अध्यक्षता में एमसीडी के स्कूलों की समस्याओं को जानने के लिए अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई. इसी बीच शिक्षा मंत्री और मेयर ने भाजपा पर 15 सालों में शिक्षा के क्षेत्र में कोई काम न करने का आरोप लगाया है.

BJP ने एमसीडी के स्कूलों पर नहीं दिया ध्यान:शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि भाजपा ने एमसीडी के अपने 15 सालों के शासन में शिक्षा पर कोई काम नहीं किया है. जिससे आज भी एमसीडी के सैकड़ों स्कूल बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं. आलम ये है कि स्कूलों की बिल्डिंग जर्जर है, फर्श टूटे है, क्लास कबाड़खाने में तब्दील है और दीवारों पर मकड़ी के जाले लगे हुए हैं. इसके अलावा कई स्कूलों में बरसात में छत टपकती है, तो कई जगह छत ही नदारद है.

एमसीडी के स्कूलों को AAP बनाएगी विश्वस्तरीय:आतिशी ने कहा कि एमसीडी के स्कूलों में 9 लाख से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन इनके भविष्य को लेकर इनकी पढ़ाई को लेकर पिछली सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया है. ऐसे में अब एमसीडी में लोगों ने हमारे ऊपर भरोसा दिखाया है और इस भरोसे को कायम रखते हुए अब एमसीडी के स्कूलों को भी विश्वस्तरीय बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम हर स्कूल को बुनियादी सुविधाओं से लैस करेंगे. साथ ही शिक्षकों को वो हर जरुरी सुविधाएं मुहैया करवाएंगे, जो उनके प्रोफेशनल डेवलपमेंट में मददगार साबित होगा.


पेरेंट्स का विश्वास वापस लाएगी आप सरकार:वहीं, मेयर शैली ओबरॉय ने कहा कि शिक्षा कभी भी भाजपा की प्राथमिकता नहीं रही है. अगर ऐसा होता तो आज एमसीडी के स्कूलों का इतना बुरा हाल नहीं होता. स्कूलों की हालत ये है कि एमसीडी स्कूलों में पीने का पानी और बच्चों के लिए डेस्क का अभाव है. इसके अलावा शौचालयों की बदहाली को सुधारने के लिए पहले कभी ध्यान नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लाखों पेरेंट्स ने भरोसा जताते हुए अपने बच्चों को एमसीडी के स्कूलों में पढ़ने के लिए भेजा, लेकिन भाजपा ने उन पेरेंट्स के विश्वास को तोड़ा है और उन्हें धोखा दिया है, लेकिन अब हम पेरेंट्स के विश्वास को वापिस बहाल करने का काम करेंगे.


ये भी पढ़ें:Appointment of Principals: दिल्ली के 39 सरकारी स्कूलों को मिले नए प्रिंसिपल, अभी भी इतने पद हैं खाली

एमसीडी के स्कूलों में आएगी शिक्षा क्रांति:मेयर ने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों के अनुभवों से सीखते हुए अब हम एमसीडी के स्कूलों में भी बदलाव लाएंगे और जिस शिक्षा क्रांति की शुरुआत दिल्ली सरकार के स्कूलों में हुई है, वो क्रांति अब एमसीडी के स्कूलों में भी आएगी. उन्होंने कहा कि हम एमसीडी के स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के लिए क्वालिटी एजुकेशन सुनिश्चित करेंगे और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हर बच्चे को वर्ल्ड-क्लास शिक्षा देने के सपने को पूरा करेंगे. वहीं, डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने हमपर भरोसा दिखाया है.अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए, इसलिए हम अपनी जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से निभाएंगे.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में दो नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के प्रस्ताव को LG ने दी मंजूरी, प्रदूषण में आएगी कमी

ABOUT THE AUTHOR

...view details