नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली नगर निगम के रघुबरपुरा वार्ड में रामनगर मार्केट एसोसिएशन की तरफ से पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों को PPE किट दिया गया. स्थानीय निगम पार्षद व शाहदरा साउथ जोन के डिप्टी चेयरमैन श्याम सुंदर अग्रवाल, रामनगर मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इस नेक काम को अंजाम दिया है.
रामनगर मार्केट एसोसिएशन ने निगम कर्मचारियों को बांटे 100 PPE किट - रामनगर मार्केट एसोसिएशन
covid-19 संक्रमण से बचाव के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों को PPE किट दिया गया. श्याम सुंदर अग्रवाल ने निगम कर्मचारियों को PPE किट दिए जाने पर रामनगर मार्केट एसोसिएशन का धन्यवाद किया.
श्याम सुंदर अग्रवाल ने निगम कर्मचारियों को PPE किट दिए जाने पर रामनगर मार्केट एसोसिएशन का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा किट से कर्मचारी को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहेंगे.
श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा की पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर covid-19 संक्रमण को फैलने से रोकने का प्रयास कर रहें हैं. उन्होंने कहा कि निगम कर्मचारी लगातार क्षेत्र में कीटाणु नाशक दवाओ का छिड़काव कर सैनिटाइज कर रहें हैं. साथ ही सफाई वयवस्था भी बनाए हुए है.