नई दिल्ली:विश्वास नगर विधानसभा के अंतर्गत जोशी कॉलोनी में राज बब्बर जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि अब लोग भारतीय जनता पार्टी से ऊब रहे हैं, जिसका प्रमाण हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के बाद सामने आया है.
दिल्ली चुनाव: AAP की पोल खुद उसके नेता खोल रहे हैं- राज बब्बर - aam admi party
मशहूर फिल्म अभिनेता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज बब्बर ने विश्वास नगर विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोग बीजेपी से ऊब रहे हैं और आम आदमी पार्टी की पोल खुद उसके नेता खोल रहे है.
राज बब्बर ने साधा केजरीवाल और बीजेपी पर निशाना
'जनता को घुमाने की कोशिश'
राज बब्बर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सोचती है कि वह जनता को धारा 370 और राम मंदिर के नाम पर घुमा लेगी लेकिन अब जनता उनके बातों में आने वाली नहीं है.
'AAP की पोल खुद उसके नेता खोल रहे हैं'
आम आदमी पार्टी पर टिप्पणी करते हुए राज बब्बर ने कहा कि वे किसी की बुराई नहीं करना चाहते हैं लेकिन आम आदमी पार्टी की पोल उसके ही नेता खोल रहे हैं.