दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

EDMC में जश्न के दो दिन बाद ही E-स्मार्ट कंपनी की सर्विस पर उठा सवाल - हाई मास्ट लाइट

पूर्वी दिल्ली नगर निगम में जश्न के दो दिन बाद ही ई-स्मार्ट कंपनी की सर्विस पर सवाल उठने लगे हैं.

smart
smart

By

Published : Nov 24, 2021, 3:54 PM IST

नई दिल्ली :पूर्वी दिल्ली नगर निगम (East Delhi Municipal Corporation) में स्ट्रीट लाइट्स (street lights) एवं हाई मास्ट लाइट (High mast light) को आधुनिक एलइडी लाइट्स में बदलने की योजना के पूरे होने पर निगम मुख्यालय में जश्न मनाया गया. कार्यक्रम में इस योजना को सफल बनाने के लिए ई-स्मार्ट कंपनी की जमकर प्रशंसा की गई, लेकिन जश्न के दो दिन बाद नॉर्थ जोन की बैठक में सत्ता पक्ष के पार्षद ही स्मार्ट कंपनी की सर्विस पर सवाल उठाते नजर आए.

दरअसल, मंगलवार को शाहदरा नॉर्थ जोन की बैठक में पार्षदों ने डार्क स्पॉट को खत्म करने के लिए प्रत्येक वार्ड में दिए जाने वाली स्ट्रीट लाइट योजना को जल्द पूरा करने की मांग की. पार्षदों ने कहा कि दिवाली से पहले प्रत्येक वार्ड में डार्क पॉइंट चिह्नित कर उसमें स्ट्रीट लाइट लगा दिया जाएगा, लेकिन दिवाली के बाद भी इस योजना पर काम नहीं हुआ. इसके साथ ही निगम पार्षदों ने कहा कि ई-स्मार्ट कंपनी खराब लाइटों की शिकायत का समाधान तय समय पर नहीं करती है.

E-स्मार्ट कंपनी की सर्विस पर उठा सवाल

ये भी पढ़ें: North Delhi MCD में खुली शराब की बोतल, जानें क्या है पूरा माजरा

बीजेपी निगम पार्षद के के अग्रवाल ने कहा कि कंपनी खराब लाइटों पर खुद नजर नहीं रखती, उसकी सूचना बार-बार कंपनी को देनी पड़ती है, तब जाकर उसे ठीक किया जाता है. जबकि कंपनी का दावा है कि वह सभी लाइटों पर नजर रखती है. निगम पार्षद पुनीत शर्मा ने भी कहा कि कई पार्षद ने खराब लाइटों के समय पर ठीक नहीं होने के बाद बैठक में रखी है, लेकिन उनके वार्ड में समय पर खराब लाइटों को सही कर दिया जाता है.

शाहदरा नॉर्थ जोन के चेयरमैन प्रवेश शर्मा ने कहा कि अगले महीने डार्क पॉइंट पर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details