नई दिल्ली :पूर्वी दिल्ली नगर निगम (East Delhi Municipal Corporation) में स्ट्रीट लाइट्स (street lights) एवं हाई मास्ट लाइट (High mast light) को आधुनिक एलइडी लाइट्स में बदलने की योजना के पूरे होने पर निगम मुख्यालय में जश्न मनाया गया. कार्यक्रम में इस योजना को सफल बनाने के लिए ई-स्मार्ट कंपनी की जमकर प्रशंसा की गई, लेकिन जश्न के दो दिन बाद नॉर्थ जोन की बैठक में सत्ता पक्ष के पार्षद ही स्मार्ट कंपनी की सर्विस पर सवाल उठाते नजर आए.
दरअसल, मंगलवार को शाहदरा नॉर्थ जोन की बैठक में पार्षदों ने डार्क स्पॉट को खत्म करने के लिए प्रत्येक वार्ड में दिए जाने वाली स्ट्रीट लाइट योजना को जल्द पूरा करने की मांग की. पार्षदों ने कहा कि दिवाली से पहले प्रत्येक वार्ड में डार्क पॉइंट चिह्नित कर उसमें स्ट्रीट लाइट लगा दिया जाएगा, लेकिन दिवाली के बाद भी इस योजना पर काम नहीं हुआ. इसके साथ ही निगम पार्षदों ने कहा कि ई-स्मार्ट कंपनी खराब लाइटों की शिकायत का समाधान तय समय पर नहीं करती है.
ये भी पढ़ें: North Delhi MCD में खुली शराब की बोतल, जानें क्या है पूरा माजरा