दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कड़कड़डूमा ढलाव घर में नगर निगम के कंपैक्टर लगाने का स्थानीय लोगों ने किया विरोध - दिल्ली न्यूज़

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आनंद विहार वार्ड के तहत आने वाले कड़कड़डूमा ढलाव घर में निगम के कंपैक्टर लगाने का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस ढलाव घर में कंपैक्टर लगाए जा रहा है , वो घनी आबादी के बीच है. स्थानीय लोगों ने मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल से कंपैक्टर को दूसरी जगह शिफ्ट करवाने की गुहार लगाई है. कड़कड़डूमा ढलाव घर में कंपैक्टर लगाने का हुआ विरोध

पूर्वी दिल्ली नगर निगम, कड़कड़डूमा ढलाव घर, Delhi News
कड़कड़डूमा ढलाव घर में कंपैक्टर लगाने का हुआ विरोध

By

Published : Jul 14, 2021, 7:22 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 6:51 AM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आनंद विहार वार्ड के तहत आने वाले कड़कड़डूमा ढलाव घर में निगम के कंपैक्टर लगाने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने निगम पार्षद गुंजन गुप्ता से मुलाकात की. इसके बावजूद जब कंपैक्टर लगाने के काम पर रोक नहीं लगी तो स्थानीय लोगों ने मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल से कंपैक्टर को दूसरी जगह शिफ्ट करवाने की गुहार लगाई है.

पढ़ें:डीटीसी मामला : ACB से जांच की मांग को लेकर LG आवास पर धरने पर बैठे भाजपा नेता

कड़कड़डूमा में रहने वाले लोगों ने बताया कि वो लोग कई साल से ढलान घर को हटाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उसे हटाया नहीं गया. अब ढलाव घर में कंपैक्टर लगाया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने कहा कि जिस ढलाव घर में कंपैक्टर लगाए जा रहा है , वो घनी आबादी के बीच है. आस-पास सोसाइटी, स्कूल और अस्पताल है . गांव जाने के मुख्य रास्ते पर ढलाव घर बना है, ऐसे में कंपैक्टर को कहीं और लगाया जाना चाहिए. कंपैक्टर लगाने से इलाके के लोगों की समस्या बढ़ेगी.

पढ़ें:संसद प्रदर्शन: ट्रैक्टर नहीं DTC बसों से संसद जाएंगे किसान, टिकट भी लेंगे- टिकैत

वहीं, आरडब्ल्यू पदाधिकारियों ने बताया कि इस मामले को जब उन्होंने निगम पार्षद गुंजन गुप्ता के सामने रखा तो उन्होंने एक ना सुनी. इस दौरान उन्होंने साफ कर दिया कि किसी भी हालत में कंपैक्टर को दूसरी जगह शिफ्ट नहीं किया जाएगा. हालांकि मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने उन्हें आश्वासन दिया कि वो इस मामले को देखेंगे.

Last Updated : Jul 16, 2021, 6:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details