दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन: योगेंद्र यादव के निजी आवास पर स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन - योगेंद्र यादव के घर के बाहर प्रदर्शन

दिल्ली में योगेंद्र यादव के निजी आवास पर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया है. लोगों का कहना है कि गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में हुए हंगामे के लिए वे जिम्मेदार हैं. उन्होंने देश को शर्मसार किया है. इसलिए वे इस इलाके में उनको नहीं रहने देंगे.

protest-on-house-of-yogendra-yadav-in-delhi
किसान आंदोलन: योगेंद्र यादव के निजी आवास पर इलाके के लोगों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jan 28, 2021, 6:15 PM IST

Updated : Jan 28, 2021, 8:11 PM IST

नई दिल्ली:गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद दिल्ली पुलिस ने कई FIR दर्ज की है. इस FIR में योगेंद्र यादव का भी नाम है. योगेंद्र यादव के विरोध में स्थानीय लोगों ने आईपी एक्सटेंशन इलाके स्थित शाह विकास अपार्टमेंट के बाहर प्रदर्शन किया. शाह विकास अपार्टमेंट में योगेंद्र यादव परिवार के साथ रहते हैं.

योगेंद्र यादव के घर के बाहर लोगों ने किया प्रदर्शन.
प्रदर्शन में शामिल स्थानीय लोगों ने पोस्टर-बैनर के साथ योगेंद्र यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि योगेंद्र यादव ने देश को शर्मसार किया है. राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया है. वह दिल्ली में हुए उपद्रव के साजिशकर्ता हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए.लोगों ने कहा कि योगेंद्र यादव ने देशद्रोह का काम किया है. उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए. स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि योगेंद्र यादव का बहिष्कार करेंगे और उन्हें इलाके में नहीं रहने देंगे.
Last Updated : Jan 28, 2021, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details