दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एमसीडी के स्कूलों में प्राइमरी लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम की शुरुआत, 146 प्रिंसिपलों को बनाया गया फैसिलिटेटर - दिल्ली नगर निगम सरकारी स्कूल

MCD schools: दिल्ली की मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने प्राइमरी लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम की शुरुआत की है. इसमें 146 प्रिंसिपल को फैसिलिटेटर बनाया गया है.

दिल्ली नगर निगम
दिल्ली नगर निगम

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 5, 2023, 11:01 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के शहीद हेमू कालानी सर्वोदयबाल विद्यालय में गुरुवार को प्राइमरी लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम की शुरुआत की गई. इस प्रोग्राम को दिल्ली नगर निगम के सभी 12 जोन में शुरू किया गया है. प्राइमरी लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम में एमसीडी के स्कूलों के 146 प्रिंसिपलों को शामिल किया गया है. यह प्रिंसिपल अन्य स्कूलों के प्रिंसिपल से मिलेंगे और सीखेंगे. वहीं, इन शिक्षकों की प्रत्येक माह बैठक भी आयोजित होगी.

मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि निगम में 146 प्रिंसिपल को फैसिलिटेटर बनाया गया है. यह दिल्ली के बाकी स्कूलों के साथ एक निश्चित समय सीमा में बैठक करेंगे. उन प्रिंसिपल के साथ स्कूलों के विकास पर चर्चा करेंगे. उसके आधार पर ही कार्यक्रमों को डिजाइन किया जाएगा कि क्या-क्या कमियां हैं, जिनको हम एक- दूसरे से सीख सकते हैं. समाज को बेहतर बनाने के लिए एजुकेशन व्यवस्था को और बेहतर बनाना जरूरी है.

मेयर ने कहा एससीईआरटी और एमसीडी ने मिलकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की है. किसी भी पद से कोई लीडर नहीं बनता है सिर्फ अपने कार्यों से बनता है. इस कार्यक्रम के लॉन्च होने से एक लीडरशिप क्वालिटी को दिखाने का प्लेटफार्म मिल गया है. लीडरशिप क्वालिटी सभी के अंदर होती है, लेकिन उसे कोई निखारने वाला प्लेटफार्म और अवसर नहीं मिलता है.

मेयर ने कहा हम ऐसे बच्चों को शिक्षा प्रदान करते हैं, जो की कमजोर वर्ग से आते हैं. ऐसे में एमसीडी के प्रिंसिपल सबसे महत्वपूर्ण है जो की शिक्षा व्यवस्था के केंद्र बिंदु हैं. स्कूलों की उन्नति उनपर निर्भर करती है, क्योंकि वह स्कूलों के प्रमुख होते हैं. उनके ऊपर ही स्कूल को चलाने की जिम्मेदारी होती है.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली में 158 अवैध कूड़ा प्वाइंट्स जल्द किए जाएंगे साफ, दोबारा कूड़ा ना जमा हो इसके लिए होगी मॉनिटरिंग- मेयर
  2. दिल्ली के सीएम और मेयर ने किया भलस्वा लैंड फील्ड साइट का दौरा, कहा- 2024 तक 45 लाख टन कूड़ा होगा साफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details