नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवरात्रों के दौरान देशवासियों को देश की पहली रैपिड रेल "रैपिडेक्स" की सौगात दे सकते हैं. हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी गाजियाबाद आकर रैपिडेक्स को हरी झंडी दिखाएंगे. हालांकि अभी तक कार्यक्रम के तारीखों की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता: पीएम मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस प्रशासन और बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता तैयारियों में लग गए हैं. कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने को बड़ी तैयारियां कर रहे हैं. महानगर भाजपा के मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी के मुताबिक महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा द्वारा रैपिडेक्स के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी के दौरे को मद्देनजर रखते हुए संगठनात्मक तैयारियां शुरू कर दी गई है. संगठन के आगामी अन्य कार्यक्रमों की पूरी संलिप्तता के बावजूद महानगर पदाधिकारियों, मोर्चे की टीम, मंडल अध्यक्ष, जनप्रतिनिधियों से चर्चा वार्ता कर पीएम मोदी के आगमन को एतिसाहिक बनाने का खाका तैयार कर लिया है.