दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Inauguration of Rapid Rail: गाजियाबाद में होगी पीएम मोदी की जनसभा, 18 से 21 अक्टूबर के बीच पीएम करेंगे रैपिड रेल रैपिडएक्स का उद्धाटन - pm modi public meeting

पीएम नरेंद्र मोदी गाजियाबाद में रैपिल रेल का उद्धाटन दशहरा से पहले करेंगे. उद्धाटन के बाद पीएम गाजियाबाद में जनसभा को संबोधित कर सकते हैं. सभा को लेकर बीजेपी के नेताओं और प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 12, 2023, 5:29 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवरात्रों के दौरान देशवासियों को देश की पहली रैपिड रेल "रैपिडेक्स" की सौगात दे सकते हैं. हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी गाजियाबाद आकर रैपिडेक्स को हरी झंडी दिखाएंगे. हालांकि अभी तक कार्यक्रम के तारीखों की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता: पीएम मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस प्रशासन और बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता तैयारियों में लग गए हैं. कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने को बड़ी तैयारियां कर रहे हैं. महानगर भाजपा के मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी के मुताबिक महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा द्वारा रैपिडेक्स के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी के दौरे को मद्देनजर रखते हुए संगठनात्मक तैयारियां शुरू कर दी गई है. संगठन के आगामी अन्य कार्यक्रमों की पूरी संलिप्तता के बावजूद महानगर पदाधिकारियों, मोर्चे की टीम, मंडल अध्यक्ष, जनप्रतिनिधियों से चर्चा वार्ता कर पीएम मोदी के आगमन को एतिसाहिक बनाने का खाका तैयार कर लिया है.

ये भी पढ़ें:India's First Rapid Rail: दिल्ली से मेरठ के बीच चलने वाली रैपिड रेल के स्टेशनों के बाहर मिलेगी पार्किंग की सुविधा

दशहरा से पहले हो सकता है कार्यक्रम: भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि पीएम मोदी के आगमन का कार्यक्रम 18 से 21 अक्टूबर के बीच कभी भी हो सकता है. कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, सीएम योगी, केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह सहित अन्य मंत्री व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहने वाले हैं. कार्यकर्ताओं के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैपिड रेल के उद्घाटन करने आने के दौरान जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं. संजीव शर्मा के मुताबिक जनसभा को सफल बनाने के लिए हमने 250 बसें और डेढ़ हज़ार निजी वाहनों के साथ लगभग 50 हजार की भीड़ प्रस्तावित जनसभा स्थल वसुंधरा सैक्टर 8 के मैदान में पहुंचने का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है.

ये भी पढ़ें:Festival Trains: 5 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाएगा उत्तर रेलवे, लाखों यात्रियों का सफर होगा आसान, देखें लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details