नई दिल्ली: वसंत कुंज साउथ इलाके में तीन दिनों के अंतराल में जिन दो सगे भाईयों को कुत्तों ने नोंचकर मार डाला था. उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट एक सप्ताह बाद भी नहीं आई है. 10 और 12 मार्च को आनंद और आदित्य की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. दोनों के शव पास स्थित जंगल में मिले थे. तब बताया गया था कि दोनों को कुत्तों ने हमला कर मार डाला था.
हालांकि इस पर न तो पुलिस को ही आसानी से विश्वास हो रहा और न ही स्थानीय लोगों को, इसलिए तीन डॉक्टरों के पैनल से सफदरजंग की मोर्चरी में बच्चों का पोस्टमार्टम करवाया गया था. लेकिन एक सप्ताह बाद भी अभी तक पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है. पुलिस को पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट पिछले सप्ताह ही मिल गई थी, जिसमें बताया गया था कि दोनों बच्चों के शरीर पर एक जैसे घाव के निशान हैं. दोनों के सिर पर गंभीर चोटें हैं. यहीं से पुलिस को इस मामले में हत्या की साजिश का शक भी गहराया है.
हालांकि अभी पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पुलिस ने सफदरजंग अस्पताल से संपर्क किया तो पता चला कि जिन तीन डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम किया था, उनमें से एक डॉक्टर छुट्टी पर चल रहे हैं. इस कारण रिपोर्ट अभी तक पुलिस को मिल नहीं पाई है.