दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: हाथ में बीयर की बोतल लेकर सिपाही ने की मारपीट, वीडियो वायरल होते ही हुआ सस्पेंड - Ghaziabad viral video

गाजियाबाद में एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें वह एक दुकानदार से लड़ता दिखाई दे रहा है. पुलिसकर्मी के हाथ में बीयर की बोतल भी है. यह वीडियो वायरल होते ही मारपीट करने वाले सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

Etv Bharatc
Etv Bharatc

By

Published : Apr 22, 2023, 7:31 PM IST

Updated : Apr 22, 2023, 7:58 PM IST

सिपाही और दुकानदार के बीच मारपीट का वायरल वीडियो

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ है, जिसके बाद कार्रवाई की गई है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पुलिसकर्मी के हाथ में बीयर की बोतल है और वह एक दुकानदार से मारपीट करता है. मामूली विवाद पर मारपीट होती है, जिसके बाद दुकानदार भी पुलिसकर्मी को जवाब देते हुए हाथापाई करता है. दोनों के बीच मारपीट का यह वीडियो जमकर वायरल हुआ. वायरल वीडियो पर ट्विटर पर पुलिस ने जानकारी दी है कि मारपीट करने वाले सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

विभागीय जांच के आदेश:मामला गाजियाबाद में सोशल मीडिया से शुरू हुआ है, जहां पर एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक पुलिसकर्मी एक पान की दुकान में जाता है, जहां कुछ अन्य सामान की बिक्री भी होती है. पुलिसकर्मी के हाथ में बीयर की बोतल है. शायद इसी बात को लेकर पुलिसकर्मी और दुकानदार के बीच में कहासुनी हो जाती है. देखते ही देखते पुलिसकर्मी काफी ज्यादा गुस्से में आ जाता है और गाली देने लगता है. पुलिसकर्मी का गुस्सा इतना बढ़ जाता है कि वह मारपीट पर आमादा हो जाता है. जैसे ही वह दुकानदार से मारपीट शुरू करता है, दुकानदार भी जवाब में हाथापाई करता है. वीडियो खूब ज्यादा वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस कमिश्नरेट ने ट्विटर पर जानकारी दी. यह भी बताया कि पुलिसकर्मी को निलंबित करके उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस की छवि हुई धूमिल:जाहिर है इस वीडियो से साफ है कि पुलिसकर्मी की इस हरकत से पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई है. अभी तक पुलिस विभाग की तरफ से इस मामले पर और कोई बयान जारी नहीं किया गया है. वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. लोग यह भी कह रहे हैं कि भले ही पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई कर दी गई हो, लेकिन इसके साथ-साथ दुकानदार की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जानी चाहिए. पुलिस को जानकारी दी गई है कि पुलिसकर्मी पहले से शराब के नशे में था. पुलिसकर्मी के साथ एक अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे, जिसने हाथापाई को रोकने की कोशिश की थी. पुलिस उस पुलिसकर्मी का बयान भी दर्ज करेगी.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली पुलिस में ड्राइवरों की भर्ती में सामने आया फर्जीवाड़ा

Last Updated : Apr 22, 2023, 7:58 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details