भू माफिया महबूब अली पर पुलिस का शिकंजा कसा नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में भू-माफियाओं पर कानून का शिकंजा कसना जारी है. अब यहां गैंगस्टर एक्ट के आरोपी महबूब अली की अवैध संपत्ति पर कानून का बुलडोजर चला है. जानकारी के अनुसार, करीब 14 करोड़ रुपए की संपत्ति पर कानूनी की कार्रवाई की गई. इस दौरान गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारी भी मौजूद रहे. साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा.
दरअसल, मामला लोनी इलाके का है, जहां पर डीसीपी विवेक कुमार की मौजूदगी में भू-माफिया की संपत्ति पर बुलडोजर चलाया गया. यहां पर एक अवैध शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को बुलडोजर के माध्यम से ध्वस्त कर दिया गया. गैंगस्टर महबूब अली लोनी का ही रहने वाला है, जो जेल में है. उसने अवैध रूप से बहुत सारी जमीनों पर कब्जा किया था और उसे पर अवैध निर्माण किया हुआ था.
गिरफ्तारी के बाद से ही पुलिस कानूनी तरीके से उसकी संपत्ति को कुर्क करने और ध्वस्त करने की कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में लोनी में पुलिस ने महबूब अली की 14 करोड़ रुपए की संपत्ति को ध्वस्त कर दिया. बुलडोजर की गड़गड़ाहट से पूरे इलाके में लोग एकत्रित हो गए. इस दौरान पुलिस ने ऐलान किया कि भू माफिया पर शिकंजा कसने बुलडोजर आया है.
डीसीपी विवेक कुमार के मुताबिक, दिनांक 18.11.2023 को लोनी क्षेत्र के भू माफिया व गैगस्टर महबूब अली जिसके ऊपर करीब 2 दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. मामले में अभी भी कई संपत्तियां चिन्हित हैं, जिन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी. कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि महबूब अली अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति की वजह से काफी हाई प्रोफाइल जिंदगी जीता था. पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत उसे गिरफ्तार किया था.