नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में कुत्ते के काटने से हुई बच्चे की मौत के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. माना जा रहा है जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी. दरअसल 14 वर्षीय बच्चे को जुलाई में कुत्ते ने काट लिया था. आरोप है कि वह एक महिला का पालतू कुत्ता था. बच्चे ने घायल होने के बाद भी अपने परिवार को इस बारे में नहीं बताया था, लेकिन कुछ दिन पहले जब बच्चे की हालत बिगड़ने लगी को उसे दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को एफआईआर दर्ज की है.
दरअसल, विजयनगर इलाके के चरण सिंह कॉलोनी में शहवेज (14) को एक कुत्ते ने काट लिया था. बच्चे के इस बारे में न बताने के कारण मामला सामने नहीं आया. बताया गया कि बच्चा एक सितंबर से अजीब हरकतें भी करने लगा और उसने खाना पीना भी छोड़ दिया. इस दौरान वह कभी-कभी पशुओं जैसी हरकतें भी कर रहा था. इसके बाद परिवार ने उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया, जहां पता चला कि बच्चे को रेबीज हो गया है. इससे बच्चे की जीभ बाहर आ गई थी. बाद में अभिभावकों ने दिल्ली के अस्पतालों में बच्चों को लेकर चक्कर काटे, लेकिन शुरू में इलाज नहीं मिल पाया. बाद में उसे एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उसने सोमवार को दम तोड़ दिया.