नई दिल्ली/नोएडा : डीसीपी ट्रैफिक सहित गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी के तीनों जोन के डीसीपी की तरफ से रविवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. इसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ शराब पीकर वाहन चलाने वाले या दोषपूर्ण नंबर प्लेट गाड़ियों पर लगाने वालों पर कार्रवाई की गई. इसके तहत कई वाहनों को सीज किया गया. साथ ही कुछ वाहनों के चालान काटे गए. इसके अलावा कोविड प्रोटोकॉल का भी लोगों को पालन करने के निर्देश दिए गए.
नोएडा के पुलिस कमिश्नर के आदेशा पर कमिश्नरेट के यातायात, थाना क्षेत्रों में सबंधित डीसीपी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया. इसमें दोषपूर्ण नंबर प्लेट, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों व गलत दिशा में वाहन चलाने वाले व्यक्तियों व वाहनों पर कार्रवाई की गई. इसमें दोषपूर्ण नम्बर प्लेट 42, विपरीत दिशा 2361, तीन सवारी 44, नो पार्किंग 128, डीएल 77, रेड लाइट 32, सीट बेल्ट 53, बिना हेलमेट 507 तथा अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन में 32 वाहन चालकों के खिलाफ यातायात नियम उल्लंघन करने पर एमवीएक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई.