दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पुलिस ने सिंहराज भाटी गैंग के कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार, 25000 का इनामी है बदमाश - singhraj bhati gang

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने 25000 रुपए के इनामी कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस और कुख्यात के बीत मुठभेड़ हुई और शातिर गिरफ्तार हो गया. गिरफ्तार आरोपी कुख्यात माफिया सिंहराज भाटी गैंग का शातिर बदमाश है. बदमाश के खिलाफ कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 21, 2023, 10:40 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा थाना ईकोटोक और गौतम बुद्ध नगर की पुलिस और स्वॉट टीम ने मिलकर 25000 रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया. पुलिस ने फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती किया है. गिरफ्तार आरोपी गौतम बुद्ध नगर के कुख्यात माफिया सिंहराज भाटी गैंग का शातिर बदमाश है. घायल बदमाश की पहचान इमलियाका गांव निवासी अनिल के रूप में हुई है.

चेकिंग के दौरान हुई गिरफ्तारी: सोमवार को इकोटेक 1 थाना पुलिस और स्वाट टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी. उसी दौरान पुलिस को सिंहराज भाटी गैंग का सक्रिय बदमाश आता दिखा. पुलिस ने जब उसको रोकने का प्रयास किया तो बदमाश वहां से भागते हुए पुलिस पर फायरिंग करने लगा, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की. इसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई. इसके 2 साथी मौके से फरार हो गए, जिनके लिए पुलिस कॉम्बिंग कर रही है. घायल बदमाश के पास से पुलिस ने एक अवैध पिस्टल, 3 खोखा और दो जिंदा कारतूस सहित एक कार बरामद की है. पुलिस काफी समय से शातिर बदमाश की तलाश कर रही थी.

ये भी पढ़ें:गर्लफ्रेंड की जरूरत को पूरा करने के लिए बना चोर, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कई आपराधिक मामले हैं दर्ज: डीसीपी ने बताया कि 17 जुलाई को इमलियाका गांव में सुनील नागर के घर पर शातिर बदमाश अनिल ने ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी. इस हादसे में दो व्यक्ति बाल-बाल बच गए थे. इसे लेकर थाना ईकोटेक 1 पर मामला दर्ज किया गया था. इसी के साथ अनिल ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपना वर्चस्व बनाने के लिए 18 अगस्त को सिरसा में फायरिंग और मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना में एक व्यक्ति को गोली लगने से वह घायल हो गया था. इसके बाद कासना थाने में अनिल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

अनिल पर गौतम बुद्ध नगर के कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज है. पुलिस इसके अन्य आपराधिक इतिहास खंगाल रही है और इसके फरार दो साथियों की तलाश कर रही है. ग्रेटर नोएडा डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि सोमवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना ईकोटेक वन और स्वॉट टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी तभी अनिल और उसके साथी दिखे.

ये भी पढ़ें:भैंस कारोबारी से 23 लाख रुपए की लूट, दिनदहाड़े वारदात के बाद लोगों की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details