दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: रेकी कर घरों में चोरी करने वाले गिरोह के चार बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - नोएडा में घरों में रेकी कर चोरी

नोएडा में घरों में रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरोह के बदमाशों ने नोएडा के अलावा दिल्ली, गाजियाबाद और शाहजहांपुर समेत अन्य स्थानों पर कई वारदात की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 10, 2023, 9:49 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली NCR क्षेत्र मे रेकी करने के बाद फ्लैटों और घरों में चोरी करने वाले गिरोह के चार बदमाशों को सेक्टर-39 पुलिस ने रविवार को दादरी रोड के पास से गिरफ्तार किया है. बदमाशों की निशानदेही पर करीब नौ लाख रुपये का चोरी का माल भी बरामद किया गया, जिसमें नकदी और गहने भी शामिल हैं. बदमाशों के खिलाफ करीब दो दर्जन डकैती, लूट और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं. अन्य जिलों से भी इनका आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-क्राइम ब्रांच ने नंदू गैंग के शूटर को किया गिरफ्तार, दो पिस्टल व कारतूस बरामद

हाल के दिनों में भी बदमाशों ने नोएडा के अलग-अलग थानाक्षेत्र में चोरी की तीन वारदात की है. एसीपी 1 रजनीश वर्मा ने बताया कि आरोपियों की पहचान दिल्ली निवासी अजय उर्फ रामनिवास और प्रशांत व शाहजहांपुर निवासी दानवीर और कल्लू उर्फ धर्मवीर के रूप में हुई है. बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी.

जिस फ्लैट और घर में वारदात करनी होती थी गिरोह के तीन बदमाश वहां कई घंटे पहले पहुंच जाते थे और सरगना को पल-पल की जानकारी फोन पर देते रहते थे. जैसे ही चिह्नित घर के फ्लैट के पास सन्नाटा होता था, तमंचे के बल पर बदमाश वारदात कर देते थे. चोरी का विरोध करने पर लोगों को डराने के लिए आरोपी अपने पास तमंचा और चाकू रखते हैं.

राहगीरों का मोबाइल लूटने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

राहगीरों को झपट्टा मारकर उनका मोबाइल लूट कर फरार होने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को रविवार को फेज दो थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल होने वाली बाइक, चाकू और लूट का फोन बरामद हुआ है. आरोपियों की पहचान बिहार निवासी रविउल अली, मोहम्मद इमरान व गेझा निवासी सौरभ कुमार के रूप में हुई है. तीनों बदमाश आपस में दोस्त हैं. थाना फ़ेस 2 के प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल तिवारी ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ज्यादातर सड़कों पर रॉन्ग साइड गाड़ी चला कर लोगों के साथ घटना कर फरार होते हैं. आरोपियों ने नोएडा, दिल्ली व गाजियाबाद में करीब अब तक एक दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दिया है. गैंग में और कितने लोग शामिल हैं, इसकी जानकारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें-सलमान त्यागी और सद्दाम गोरी गैंग के सदस्य को स्पेशल सेल ने दबोचा, पिस्टल और कारतूस बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details