दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लक्ष्मी नगर: सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति जागरूकता अभियान का आयोजन

दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में प्लास्टिक के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. और लोगों को प्लास्टिक का यूज नहीं करने का संदेश दिया.

प्लास्टिक के प्रति जागरूकता अभियान का आयोजन

By

Published : Oct 14, 2019, 1:34 PM IST

नई दिल्ली: भगवान महर्षि वाल्मीकि के प्रकट उत्सव के उपलक्ष्य पर पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके के इंद्रप्रस्थ नागरिक मंच की तरफ से प्लास्टिक के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बॉडी बिल्डिंग में वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीत चुके पारस गुप्ता के अलावा सैकड़ो की संख्या में युवा व महिलाएं शामिल हुई.

प्लास्टिक के प्रति जागरूकता अभियान का आयोजन

प्लास्टिक के इस्तेंमाल को रोकने का दिया संदेश
आयोजकों ने बताया कि भगवान महर्षि वाल्मीकि के प्रकट उत्सव के उपलक्ष्य पर सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत प्लग्गिंग 2019 कार्यक्रम की शुरूआत की गई. इस अभियान में सैकड़ो की संख्या में युवा, बुर्जुर्ग के साथ महिलाएं भी शामिल हुईं.

सभी ने एक साथ मिलकर सड़क किनारे पड़े प्लास्टिक के कचरे को उठा कर एक बार इस्तेमाल किये जाने वाले प्लास्टिक का यूज नहीं करने का संदेश दिया. इस कार्यक्रम में शामिल पारस गुप्ता ने कहा कि सभी लोगों को पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए प्लास्टिक का इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details