नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के शाहदरा जिले के विवेक विहार थाना इलाके में देवी देवताओं पर की गई टिप्पणी से संबंधित पुस्तक का वितरण करने का मामला सामने आया है. आपत्तिजनक धार्मिक पुस्तकें देखकर लोग भड़क गए. इस दौरान गुस्साए लोगों ने गाड़ी को रोककर उसमें तोड़फोड़ की और पुस्तकों को आग के हवाले कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही आनंद विहार थाना और विवेक विहार थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया गया. जिसने कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया.
पुस्तकों के अवशेष और गाड़ी जब्त: शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद मौके पर पहुंच गए. जांच के लिए क्राइम टीम और एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. पुस्तकों के अवशेष और गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. डीसीपी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पूरे मामले का पता चल पाएगा. फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा.