नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के थाना पांडव नगर में तैनात उप निरीक्षक राहुल (Sub Inspector ) राहुल सिंह के थाने में आत्महत्या (suicide) के मामले में परिजनों (relatives) ने शनिवार को पांडव नगर थाने (Pandav Nagar police station) का घेराव किया.
परिजनों का कहना है कि पुलिस प्रशासन (police administration) की गलत कार्यप्रणाली के चलते, राहुल ने गोली मारकर आत्महत्या (suicide) की है. अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए परिजनों ने कहा कि वह राहुल को लगातार प्रताड़ित करते थे. परिजनों का आरोप है राहुल को डिस्पोजल की लगभग 100 से 150 फाइल दी गई थी. उसका ट्रांसफर होने के बावजूद रिलीव नहीं किया गया. इन सब दबाव की वजह से, उसे आत्महत्या करने जैसा कदम उठाना पड़ा.
ये भी पढ़ें-पांडव नगर थाना पुलिस ने वाहन चोर को पकड़ा, चोरी की बाइक बरामद