नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबादमें एक पेंटर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले 2 पुलिसकर्मियों ने 5 जनवरी को पेंटर की पिटाई की थी, जिसके बाद से वह अस्पताल में एडमिट था और बीमार भी चल रहा था. आरोप है कि पेंटर ने पुलिसकर्मियों के घर पर पेंटिंग का काम किया था, लेकिन पुलिसकर्मियों से जब रुपए का भुगतान करने को कहा गया तो उन्होंने पेंटर की पिटाई कर दी थी. पेंटर के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. मामले में पुलिस को शिकायत दी दी गई है और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पेंटर का क्या कसूर:मामला गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र के मानसरोवर गार्डन का है. 52 वर्षीय प्रेमशंकर 5 जनवरी से लगातार अस्पताल में एडमिट थे. आरोप है कि उनकी पिटाई की गई थी, जिसके बाद से वह डिप्रेशन में था और लगातार उनका इलाज चल रहा था. आरोप है कि उनकी हालत पिटाई होने से बिगड़ी थी. बताया जा रहा है कि प्रेमशंकर के पड़ोस में दो पुलिसकर्मी रहते हैं. उन्होंने अपने घर में पेंटिंग का काम करवाया था, लेकिन रुपए का भुगतान नहीं किया था. प्रेम शंकर ने जब रुपए मांगे तो उनको घर से बुलाकर पीटा गया. इस बात की गवाही प्रेम शंकर का परिवार भी दे रहा है. उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया. प्रेमशंकर की हालत ठीक नहीं हो रही थी. वह बीमार भी हो गए थे और बुधवार को उनकी मौत हो गई, जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई. पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है.