नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में आए दिन कई ऐसे मामले सामने आते हैं, जहां पर कंपनी मालिक द्वारा अपने कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जाता है. वहीं अब एक ऐसा ही नया मामला सामने आया है, जिसमें कंपनी द्वारा ही अपने कर्मचारियों के साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की गई. इस संबंध में पीपीएफ के असिस्टेंट कमिश्नर द्वारा थाना फेस-2 पर मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने गुरुवार को आरोपी कंपनी मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.
नोएडा के थाना फेज-2 पुलिस ने भविष्य निधि राशि से करोड़ों रुपये का गबन करने वाला वांछित फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान होजरी कॉम्पलेक्स के सिंघवी के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को उसकी फैक्ट्री सी-4 होजरी कांप्लेक्स के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता ने होजरी कॉम्प्लेक्स स्थित इंटरनेशनल प्रिंट ओपेक लिमिटेड के मालिक ऋषभ सिंघवी के खिलाफ कर्मचारियों के भविष्य निधि (पीएफ) के करोड़ों रुपये जमा न कर गबन करने के संबंध में थाना फेज-2 में मुकदमा पंजीकृत कराया था. जांच के बाद आरोपी मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है.