दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडाः करोड़ों की ठगी के मामले में कंपनी का मालिक गिरफ्तार, पीएफ के करोड़ों रुपये का किया था गबन - नोएडा में करोड़ों का घोटाला करनेवाला मालिक अरेस्ट

नोएडा के थाना फेज-2 पुलिस ने भविष्य निधि राशि से करोड़ों रुपये का गबन करने वाला वांछित फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान होजरी कॉम्पलेक्स के सिंघवी के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को उसकी फैक्ट्री सी-4 होजरी कांप्लेक्स के पास से गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 30, 2023, 10:57 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में आए दिन कई ऐसे मामले सामने आते हैं, जहां पर कंपनी मालिक द्वारा अपने कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जाता है. वहीं अब एक ऐसा ही नया मामला सामने आया है, जिसमें कंपनी द्वारा ही अपने कर्मचारियों के साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की गई. इस संबंध में पीपीएफ के असिस्टेंट कमिश्नर द्वारा थाना फेस-2 पर मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने गुरुवार को आरोपी कंपनी मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.

नोएडा के थाना फेज-2 पुलिस ने भविष्य निधि राशि से करोड़ों रुपये का गबन करने वाला वांछित फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान होजरी कॉम्पलेक्स के सिंघवी के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को उसकी फैक्ट्री सी-4 होजरी कांप्लेक्स के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता ने होजरी कॉम्प्लेक्स स्थित इंटरनेशनल प्रिंट ओपेक लिमिटेड के मालिक ऋषभ सिंघवी के खिलाफ कर्मचारियों के भविष्य निधि (पीएफ) के करोड़ों रुपये जमा न कर गबन करने के संबंध में थाना फेज-2 में मुकदमा पंजीकृत कराया था. जांच के बाद आरोपी मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः CBI ने दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर, एएसआई और एक होम गार्ड के जवान को हिरासत में लिया

थाना फेस 2 के प्रभारी विंध्याचल तिवारी का कहना है कि गिरफ्तार आरोपित की होजरी कॉम्प्लेक्स में सी-4 से सी-11 तक कंपनी है, जिसमें 1500-2000 कर्मचारी काम करते थे. जांच में सामने आया है कि फैक्ट्री पिछले कई दशकों से मुख्य रूप से पेपर और प्रिंटिंग मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में काम करती है. फैक्ट्री कर्मचारियों ने शिकायत की थी कि उनका पीएफ तो काटा जाता है, लेकिन जमा नहीं किया जाता है. कई वर्षों से फैक्ट्री मालिक की ओर से यह खेल कई वर्षों से किया जा रहा था. एक ट्रांसपोर्टर ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था. कोतवाली में आरोपी के खिलाफ करीब चार अन्य मुकदमे दर्ज हैं. जिसके बाद ही आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंः मुखर्जी नगर में पुलिसकर्मियों और बदमाशों के बीच हाथापाई का वीडियो वायरल

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details