दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Ghaziabad Road Accident: टेंपो और पिकअप की टक्कर में बेटे की मौत, माता-पिता घायल, हादसे का वीडियो वायरल - टेंपो और पिकअप की टक्कर में बेटे की मौत

गाजियाबाद में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां एक पिकअप वैन ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में माता-पिता के सामने बेटे की मौत हो गई.

टेंपो और पिकअप की टक्कर में बेटे की मौत
टेंपो और पिकअप की टक्कर में बेटे की मौत

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 25, 2023, 3:31 PM IST

टेंपो और पिकअप की टक्कर में बेटे की मौत

नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद में तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने एक ऑटो में जोरदार टक्कर मारी. इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. मामला 22 अगस्त का बताया जा रहा है. अब इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया है. पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की मौत से संबंधित मामला दर्ज किया जा चुका है.

यू टर्न ले रहा था ऑटो:मामला गाजियाबाद के कालकागढ़ी चौक इलाके का है, जहां पर एक माल वाहक वाहन पिकअप ने ऑटो में अचानक टक्कर मार दी. टक्कर काफी जबरदस्त थी, जिसका लाइव वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑटो चालक ने यूटर्न लेने की कोशिश की और पीछे से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी. इस घटना में ऑटो पलट गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वीडियो 22 तारीख की रात का है.

व्यक्ति के माता-पिता हुए घायल:पुलिस सूत्रों के मुताबिक,हादसे में दो बुजुर्ग भी घायल हुए हैं. बताया जा रहा कि जिस व्यक्ति की मौत हुई, दोनों बुजुर्ग उसके माता-पिता हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है. बहरहाल, पिकअप गाड़ी की छोटी सी लापरवाही और ऑटो वाले की चूक की वजह से माता-पिता की आंखों के सामने बेटे की मौत हो गई. यह बेहद दर्दनाक है. पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया जा चुका है, आगे की जांच की जा रही है.

गाजियाबाद में तेज रफ्तार का कहर

सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन: वीडियो देखकर लोग सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं. कोई कह रहा कि इस मामले में ऑटो वाले को तेजी से यू टर्न नहीं लेना चाहिए था. वहीं, कुछ लोग कह रहे हैं कि पिकअप की रफ्तार काफी ज्यादा थी जिसके चलते हादसा हुआ है.

ये भी पढ़ें:

  1. गाजियाबादः फ्लाईओवर की ग्रिल तोड़ते हुए नीचे गिरी तेज रफ्तार गाड़ी, कार सवार घायल
  2. Delhi Road Accident: नशे में धुत कार चालक ने कई वाहनों में मारी टक्कर, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details