नई दिल्ली:शाहदरा जिला की विवेक विहार थाना पुलिस ने 25 अपराधिक मामलों में शामिल बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी की मोटरसाइकिल और एक चाकू बरामद हुआ है.
दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले में शामिल कुख्यात बदमाश गिरफ्तार - Delhi Police infamous crook arrested
दिल्ली की विवेक विहार थाना पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. यह बदमाश 25 अपराधिक मामलों में शामिल था. पुलिस की गिरफ्त में आए इस बदमाश के पास से एक चाकू और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है.
डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान विश्वास नगर निवासी मनोज के तौर पर हुई है. विवेक विहार थाने में तैनात कॉन्स्टेबल मनीष और प्रदीप की टीम कस्तूरबा नगर अंडरपास के पास चेकिंग ड्यूटी पर थी. इस दौरान एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल सवार को पुलिस की टीम ने रुकने का इशारा किया तो वह यूटर्न लेकर भागने लगा, पुलिसकर्मियों ने तुरंत पीछा किया और आरोपी मनोज को पकड़ लिया. उसकी तलाशी में उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ, साथ ही गाड़ी की जांच की गई तो वह चोरी की निकली. पूछताछ में पता चला कि आरोपी विवेक विहार थाने का घोषित अपराधी है, उसके खिलाफ दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप