नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार के अलग-अलग विभाग अपने-अपने स्तर से प्रदूषण को कम करने की कवायद में जुटे हैं. नोएडा का ट्रैफिक विभाग भी प्रदूषण को कम करने के लिए सड़क पर उतर गया है. नोएडा के ट्रैफिक डीसीपी अनिल यादव ने बताया कि प्रदूषण प्रमाण पत्र से लेकर गाड़ी के फिटनेस तक की जांच की जा रही है. ट्रैफिक विभाग ने मंगलवार से यह विशेष 15 दिवसीय अभियान शुरू कर दिया है.
सभी गाड़ियों के खिलाफ होगी कार्रवाई: अभियान के तहत सरकारी और गैर सरकारी सभी तरह की गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन वाहनों पर भी कार्रवाई होगी, जो बेवजह सड़कों पर दौड़ रहे हैं और अन्य तरीके से प्रदूषण फैला रहे हैं. यातायात एवं सड़क सुरक्षा के उप निदेशक के निर्देशन में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान में दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा. दिए गए निर्देशों के क्रम में सख्त कार्रवाई कराए जाने के लिए 15 दिवसीय अभियान चलाकर वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी.
इन पर होगी कार्रवाई: ट्रैफिक डीसीपी के अनुसार, स्पेशल अभियान के तहत 10 वर्ष पुराने डीजल वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी. 15 वर्ष पुराने पेट्रोल वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी. प्रदुषण प्रमाण पत्र समाप्त हुए वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही के अलावा फिटनेस प्रमाण पत्र समाप्त हुए वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी.