दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: तीन युवकों पर पीलीभीत की किशोरी को अगवा करने का आरोप, केस दर्ज - किशोरी को अगवा

Noida Crime: नोएडा के फेज तीन थाने में तीन युवकों पर पीलीभीत की किशोरी को अगवा करने के आरोप में मुदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले में एक टीम गठित कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 7, 2024, 8:15 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हुए हाइटेक सिटी नोएडा मे पीलीभीत की किशोरी को बहला-फुसलाकर नोएडा से अगवा करने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ रविवार को फेज तीन थाने में केस दर्ज हुआ है. पुलिस ने किशोरी की सकुशल बरामदगी के लिए एक टीम गठित कर दी है. आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश जारी है.

पीलीभीत के बीसलपुर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वर्तमान में वह सेक्टर-68 में रहता है और मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता है. शिकायतकर्ता के मुताबिक बीते सोमवार को सुबह दस बजे के करीब उनके पैतृक गांव का लड़का भरत लाल उर्फ संजू घर पर आया. उसके साथ अमित कुमार और सोमपाल भी था. आरोप है कि तीन दिन रुकने के बाद चार जनवरी को जब शिकायतकर्ता काम पर गया तो तीनों आरोपी उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर ले गए.

घर लौटने पर पीड़ित को जानकारी हुई. शिकायतकर्ता ने दो दिन तक बेटी को रिश्तेदारों और करीबियों के यहां तलाश पर उसका कोई सुराग नहीं मिला. किशोरी का मोबाइल भी बंद है. अंत में किशोरी के पिता ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को नामजद किया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक किशोरी पूर्व से आरोपी को जानती थी. नोएडा के थाना फेस थर्ड के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार का कहना है कि मैन्युअल और सर्विलांस के साथ ही अन्य तरीके से सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए, किशोरी की सकुशल बरामद की के लिए टीम लगाई गई है.

किस्तों पर गाड़ी लेकर वापस न करने पर पिता-पुत्र पर मुकदमा

किस्तों पर गाड़ी लेकर वापस न करने पर नोएडा के थाने फ़ेस तीन में पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. आरोप है कि आरोपी न किस्तों पर लिए गए वाहन की किस्त भर रहा है, और न ही गाड़ी वापस कर रहा है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पुलिस मामले की जांच कर रही है. फेज तीन पुलिस को दी शिकायत में जुगेंद्र सिंह ने बताया कि सेक्टर-70 में उनकी ग्लोबल फ्लीट सॉल्यूंस आई प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है. वह कंपनी के निदेशक हैं. शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने दो गाड़ी दल्लूपुरा पूर्वी दिल्ली के अंकित चौहान को किस्तों पर चलाने के लिए 13 अप्रैल 2023 को दी थी. आरोप है कि गाड़ी ले जाने के बाद अंकित चौहान ने न तो गाड़ी की किस्त कंपनी को चुकाई और न ही अब कंपनी को गाड़ी वापस कर रहा है. इस संबंध में कई बार अंकित चौहान और उसके पिता राम केवल चौहान से गाड़ी वापस करने को कहा, लेकिन उन्होंने गाड़ी वापस करने से इनकार कर दिया. आरोपी पिता-पुत्र गाड़ी वापस मांगने पर शिकायतकर्ता को धमकी भी दे रहे हैं.

जमीन पर अवैध कब्जा करने पर तीन पर केस दर्ज

नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल-पांच में अवर अभियंता नवीन कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव में प्राधिकरण की अधिसूचित भूमि खसरा संख्या-450 व 452 पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया जा रहा है. इसे रुकवाने के लिए अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. शिकायतकर्ता का आरोप है कि दोनों खसरों में से खसरा संख्या-450 में अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा स्लैब-कास्टिंग का कार्य शुरू करने की संभावना है. इसके तत्काल प्रभाव से रोकना आवश्यक है. इस मामले में सोनू, धर्म सिंह यादव और अंकित यादव के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. तीनों पर अवैध रूप से जमीन पर अतिक्रमण करने का आरोप है.

ये भी पढ़ें:दुबई से लाया 1.50 करोड़ का सोना, IGI एयरपोर्ट पर कस्टम ने दो बांग्लादेशी को दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details