नई दिल्ली/नोएडा: फेज-2 कोतवाली पुलिस ने मारपीट के बाद शख्स को कुत्ते से कटवाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपितों की पहचान याकूबपुर के हरेंद्र भाटी, दीपक, आशीष, सुधीर के रूप में हुई है. इलाहाबास गांव के रहने वाले पंडित चुन्नी लाल शर्मा का कहना है कि उनका पुत्र मोहित शर्मा, पोता तुषार शर्मा और भाई कमल शर्मा मंगलवार रात इलाहाबास से याकूबपुर गांव जा रहे थे. कुछ दिन पहले नोएडा प्राधिकरण ने याकूबपुर गांव की सड़कें बनवाई थीं.
ये भी पढ़ें:Delhi Crime: महिला वकील के साथ ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को दिल्ली पुलिस ने दबोचा
कुछ ग्रामीणों ने गांव की आने जाने वाली सड़क को बांस-बल्ली से बंद कर रखा है. इस रास्ते का इस्तेमाल करने पर गांव के चार लोगों ने उन पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया. इससे भी जब उनका मन नहीं भरा तो आरोपियों ने उन पर पिटबुल नस्ल का अपना पालतू कुत्ता छोड़ दिया. कुत्ते ने उन पर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया. कुत्ते से बचने के लिए पीड़ितों ने आवाज लगाई. उनके ताऊ लच्छुराम शर्मा पहुंचे और उनको किसी तरह आरोपितों और कुत्ते से बचाया.