ग्रेटर नोएडा: जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का कार्य लगभग 45% पूरा हो चुका है. जिसमें रनवे का कार्य 90% तक पूरा किया जा चुका है. एयरपोर्ट को बनाने में लगने वाले लोगों की संख्या बढ़ा दी गई है और समय से पहले ही एयरपोर्ट का कार्य पूरा कर दिया जाएगा.
सितंबर 2024 थी एयरपोर्ट बनाने की मियाद:दरअसल, जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जा रहा है, जिसको लेकर यमुना विकास प्राधिकरण ने पहले फेस की जमीन का अधिग्रहण पूरा कर लिया है और वहां पर जोरों से एयरपोर्ट को बनाने का कार्य चल रहा है. एयरपोर्ट को बनाकर शुरू करने के लिए सितंबर 2024 का समय तय किया गया था, लेकिन उससे पहले ही एयरपोर्ट का कार्य पूरा हो जाएगा.
रनवे का 90% कार्य हुआ पूरा:यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ अरुण वीर सिंह ने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बनाने में लगभग साढ़े चार हजार लोग जुटे हुए हैं. उससे पहले ही एयरपोर्ट को बनाकर तैयार कर लिया जाएगा. एयरपोर्ट का इस समय लगभग 45% कार्य पूरा किया जा चुका है और रनवे की बात की जाए तो उसका 90% कार्य पूरा हो चुका है. साथ ही टर्मिनल बिल्डिंग का कार्य भी लगभग 50% पूरा हो चुका है.