दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: कपड़ा फैक्ट्री सहित दो स्थानों पर लगी भीषण आग - Fierce fire broke out at two places

नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 38 जीआईपी मॉल के पास में रखे कबाड़ में सोमवार देर शाम अचानक आग लग गई. लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू में किया. वहीं दूसरी बड़ी घटना में नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 63 स्थित टेक्सटाइल फैक्ट्री में आग लगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 13, 2023, 10:44 PM IST

नोएडा में कपड़ा फैक्ट्री सहित दो स्थानों पर लगी भीषण आग

नई दिल्ली/ नोएडा: नोएडा के दो अलग अलग स्थानों पर सोमवार को आग लग गई. फायर टेंडरों की मदद से दोनों जगह आग को बुझा लिया गया. दोनों घटनाओं में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. पहली आग नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के जीआईपी मॉल के पास कबाड़ में लगी, जबकि दूसरी आग नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 60 स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में लगी. जहां आधा दर्जन फायर बिग्रेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली: महरौली में चौथे दिन भी गरजा DDA का बुलडोजर, लोगों ने कहा- हमारे साथ अन्याय हुआ

नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 38 जीआईपी मॉल के पास में रखे कबाड़ में सोमवार देर शाम अचानक आग लग गई. लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू में किया. वहीं दूसरी बड़ी घटना में नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 63 स्थित टेक्सटाइल फैक्ट्री में आग लगी. जब तक कोई कुछ समझ पाता आग ने विकराल रूप ले लिया. देर शाम का समय होने के चलते कंपनी से कर्मचारी लगभग बाहर आ चुके थे. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया. कपड़ा फैक्ट्री में आग दूसरी मंजिल पर लगी हुई थी.


आग के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए चीफ फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि जीआईपी मॉल के पास लगी आग किसी शरारती तत्व द्वारा लगाई गई लगती है. वहीं कपड़ा फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है. आग पूरी तरह से बुझा ली गई है. किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं है, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Jamia Violence Case: दिल्ली पुलिस की पुनर्विचार याचिका पर हाईकोर्ट का शरजील इमाम समेत 11 को नोटिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details