नई दिल्ली/ नोएडा: नोएडा के दो अलग अलग स्थानों पर सोमवार को आग लग गई. फायर टेंडरों की मदद से दोनों जगह आग को बुझा लिया गया. दोनों घटनाओं में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. पहली आग नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के जीआईपी मॉल के पास कबाड़ में लगी, जबकि दूसरी आग नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 60 स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में लगी. जहां आधा दर्जन फायर बिग्रेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली: महरौली में चौथे दिन भी गरजा DDA का बुलडोजर, लोगों ने कहा- हमारे साथ अन्याय हुआ
नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 38 जीआईपी मॉल के पास में रखे कबाड़ में सोमवार देर शाम अचानक आग लग गई. लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू में किया. वहीं दूसरी बड़ी घटना में नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 63 स्थित टेक्सटाइल फैक्ट्री में आग लगी. जब तक कोई कुछ समझ पाता आग ने विकराल रूप ले लिया. देर शाम का समय होने के चलते कंपनी से कर्मचारी लगभग बाहर आ चुके थे. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया. कपड़ा फैक्ट्री में आग दूसरी मंजिल पर लगी हुई थी.