नई दिल्ली/ नोएडा : नोएडा विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी (Chief Executive Officer Ritu Maheshwari) प्राधिकरण की महत्वपूर्ण परियोजनाओं, ऑपरेशन कायाकल्प, तालाबों का जीर्णोद्धार, पार्किंग संचालन, नये सेक्टरों के विकास इत्यादि को शुरू करने जा रही हैं. ऑपरेशन कायाकल्प नोएडा विकास प्राधिकरण की ओर से नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में स्थित विभिन्न राजकीय स्कूलों में सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना है. इस सम्बन्ध सभी वर्क सर्किलों को निर्देशित किया गया कि शासन की ओर से निर्धारित विभिन्न 18 बुनियादी सुविधाओं से स्कूलों को संतृप्त कराने की कार्रवाई की जाए. 31 दिसंबर 2022 तक समस्त कार्यों की निविदा प्रक्रिया पूर्ण करते हुए 31 मार्च 2023 तक सभी कार्य पूर्ण कराए जाएं.
ये भी पढ़ें : -Ward Scan: लैंडफिल साइट बनी लोगों के लिए परेशानी, चुनाव का बहिष्कार किया
14 तालाबों का जीर्णोद्धार :प्राधिकरण का ऑपरेशन कायाकल्प के तहत शासन की ओर से प्रदत्त निर्देशों के क्रम में नोएडा के विभिन्न 14 तालाबों का जीर्णोद्धार किया जाना है. इस सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित वर्क सर्किलों को निर्देशित किया गया कि शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार तालाबों की उपलब्ध भूमि पर यथाशीघ्र कार्य पूर्ण कराया जाए व जो भूमि उपलब्ध नहीं है, उसके लिए जिला प्रशासन एवं प्राधिकरण के भूलेख विभाग से समन्वय स्थापित कर भूमि का अधिग्रहण कराना सुनिश्चित किया जाए .
महत्वपूर्ण परियोजनाएं :नोएडा के निवासियों को विभिन्न उच्चस्तरीय सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से नोएडा प्राधिकरण की ओर से विभिन्न स्थानों पर महत्वपूर्ण परियोजनाओं के तहत काम किया जा रहा है . एक्सप्रेस-वे के 2 स्थानों पर अण्डरपास का निर्माण, भंगेल एलिवेटेड रोड, चिल्ला एलिवेटेड रोड, पर्थला फ्लाईओवर, गोल्फ कोर्स इत्यादि को समयान्तर्गत एवं गुणवत्तापरक रूप से पूर्ण कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया है .केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से लागू किए गए GRAP के दृष्टिगत वर्तमान में निर्माण कार्यों पर रोक लगाई गई है. GRAP-3 के अन्तर्गत कुछ निर्माण सम्बन्धी कार्यों के किए प्रदान की गई शिथिलता के अनुसार जो कार्य स्थल पर किए जा सकते हैं, उनको प्रारम्भ कराते हुए वायु प्रदूषण सम्बन्धी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए गुणवत्तापरक रूप से पूर्ण कराए जाएं.