दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा प्राधिकरण 61 करोड़ रुपये खर्च कर 15 गावों को बनाएगा आदर्श ग्राम, टेंडर जारी - 15 villages of Noida will become model villages

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के 15 गांवों को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा. इसकी टेंडर प्रक्रिया चल रही है. इन गांवों को आदर्श ग्राम बनाने में करीब 61 करोड़ रुपये खर्च होने का आंकलन है, जबकि मायचा, घरबरा, लड़पुरा, घंघोला में विकास कार्य पहले से चल रहे हैं. (Noida authority will spend Rs 61 crore to make 15 villages model villages)

q
17309007

By

Published : Dec 25, 2022, 8:12 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के 15 और गांव आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किए जाएंगे. इसकी टेंडर प्रक्रिया चल रही है. इन गांवों के विकास पर 61 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. चार गांवों में पहले से ही विकास कार्य कराए जा रहे हैं. (Noida authority will spend Rs 61 crore to make 15 villages model villages)

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बीते दिनों आदर्श ग्राम परियोजना की समीक्षा की और पहले चरण के सभी गांवों को आदर्श ग्राम में विकसित करने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरा कर शीघ्र काम शुरू कराने के निर्देश दिए. साथ ही जिन गांवों में काम चल रहा है, उनको शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए थे. परियोजना विभाग ने 15 और गांवों को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है. मार्च तक इन सभी गांवों को आदर्श ग्राम बनाने के लिए कंपनियों का चयन कर विकास कार्य शुरू कराने का लक्ष्य है.

इन गांवों को बनाया जाएगा आदर्श ग्रामःग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के परियोजना विभाग के मुताबिक, युसुफपुर चकशाहबेरी, तिगड़ी, छपरौला, सादुल्लापुर, जलपुरा, सिरसा, अस्तौली, अमीनबाद, चीरसी, हैबतपुर, मिलक लच्छी, धूम मानिकपुर, कैलाशपुर, साकीपुर व घोड़ी बछेड़ा गांवों को आदर्श बनाने की तैयारी है.

गावों के विकास पर 61 करोड़ होंगे खर्चःइन गांवों को आदर्श ग्राम बनाने में करीब 61 करोड़ रुपये खर्च होने का आंकलन है. जबकि मायचा, घरबरा, लड़पुरा, घंघोला में विकास कार्य पहले से चल रहे हैं. इन गांवों के विकास कार्य जल्द पूरा होने के आसार हैं.

आदर्श गांव में होंंगे ये कार्यः
-- सड़कें, ड्रेनेज, सीवरेज, जलापूर्ति और बिजली के कार्य
-- सामुदायिक केंद्र, पंचायत घर व प्राथमिक विद्यालय का विकास
-- हॉर्टिकल्चर व लैंड स्कैपिंग के कार्य
-- खेल के मैदान का विकास
-- तालाबों का संरक्षण
-- सौर ऊर्जा का संरक्षण
-- कूड़े का प्रबंधन
-- स्ट्रीट फर्नीचर लगाना
-- युवाओं को हुनरमंद बनाना और रोजगार के लिए प्रेरित करना

आदर्श ग्राम योजना में दो चरणों में होगा कामःइन गांवों को आदर्श ग्राम बनाने की योजना दो चरणों में परवान चढ़ेगी. पहले चरण में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जाएगा. मसलन, हर घर को पानी और सीवर कनेक्शन से जोड़ा जाएगा. सीवर लाइनों को एसटीपी से जोड़ा जाएगा. पूर्व में सीवर लाइनें आधी-अधूरी डाल दी गईं. उनको एसटीपी से नहीं जोड़ा गया. इन गांवों की सड़कें बेहतर की जाएंगी. नाली बनाई जाएंगी. हर गली में स्ट्रीट लाइट होगी. कम्युनिटी हॉल बनेंगे. इन गांवों में विद्युतीकरण के कार्य भी होंगे. वहीं, दूसरे चरण में लाइब्रेरी, युवाओं के लिए ट्रेनिंग सेंटर, स्मार्ट क्लास बोर्ड आदि की सुविधा दी जाएगी. ट्रेनिंग सेंटर में युवाओं को रोजगारपरक कोर्स की जानकारी दी जाएगी, जिससे उनको कैरियर बनाने में मदद मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details