नई दिल्ली/नोएडा:निवेश पर मोटा मुनाफा होने का झांसा देकर साइबर ठगों ने सेक्टर-25 स्थित जलवायु विहार निवासी देवेश पुष्कर के साथ 38 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली. पीड़ित ने ठगी का अहसास होने पर तीन लोगों के खिलाफ रविवार को केस दर्ज कराया है. शेयर मार्केट में निवेश करवाने के नाम पर सलाहकार बनकर ठगों ने रकम कई बार में ट्रांसफर कराई. थाना सेक्टर-20 पुलिस ने तीन आरोपियों को नामजद करते हुए उनके खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
देवेश पुष्कर ने शिकायत में बताया कि 23 नवंबर को उनसे जालसाजों ने संपर्क किया. जालसाजों ने खुद को गुजरात की एक वैल्यू क्रिएशन एजेंसी से बताया. यह जानकारी दी कि उनकी एजेंसी शेयर मार्केट में निवेश करने वालों को सलाह देती है. इस सलाह पर निवेश करने से लाखों रुपये कमाए जा सकते हैं. जालसाजों ने झांसा दिया कि उनकी कंपनी के माध्यम से निवेश करने पर मोटा मुनाफा होता है.
इसके बाद ठगों ने 25 दिनों में पीड़ित को झांसे में लेकर डीमेट एकाउंट बनवाकर तीन बैंक खातों में 38 लाख 48 हजार 171 रुपये ट्रांसफर करा लिए. पीड़ित पर जब और पैसे निवेश करने का दबाव बनाया जाने लगा तब उन्हें ठगी की जानकारी हुई. पीड़ित की शिकायत पर ब्रोकर राजेश कुमार सोक, एडवाइजर प्रदीप चौधरी और कल्पना जोशी के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. पीड़ित ने पुलिस से उन खातों की जानकारी भी साझा की है, जिसमें रकम ट्रांसफर हुई है.
कंपनी में निवेश का झांसा देकर 82 हजार ठगे