नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में आगामी 21 से 25 सितंबर तक इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया जा रहा है. ट्रेड शो में नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन भी अपनी अहम भूमिका निभाने जा रहा है. एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉक्टर लोकेश एम ने बताया कि ट्रेड शो में जाने वाले यात्रियों को विशेष सुविधाएं देने का काम किया जाएगा. हर साढ़े 7 मिनट में यात्रियों को मेट्रो रेल की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. कई स्थानों पर पार्किंग के लिए भी विशेष व्यवस्था एनएमआरसी द्वारा की गई है.
इंटरनेशनल ट्रेड शो से सीधी कनेक्टिविटी:नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉक्टर लोकेश ने बताया कि इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, प्रदर्शनी तक पहुंचने के लिए सीधे नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) की एक्वा लाइन में यात्रा कर सकते हैं. एक्वा लाइन का नॉलेज पार्क II मेट्रो स्टेशन निकटतम है. कार्यक्रम स्थल तक मेट्रो स्टेशन हैं . एक्वा लाइन आगंतुकों को सीधे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो स्थल से जोड़ेगी.
इसके अलावा स्टेशनों पर भीड़ से बचने और आगंतुकों की भीड़ को प्रबंधित करने के लिए एनएमआरसी ने ट्रेन चलाने की आवृत्ति में वृद्धि की है. इसे सुबह 8 बजे से 10 बजे तक हर साढ़े सात मिनट में उपलब्ध कराया जाएगा. आम जनता के लिए 8 एक्वा लाइन मेट्रो स्टेशनों पर भी पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है. जिसमें सेक्टर 51, सेक्टर 76, एनएसईजेड, सेक्टर 142, सेक्टर-137, परी चौक, अल्फा 1 और डेल्टा 1। शामिल है.