नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना फेज 3 क्षेत्र के सेक्टर 66 के पास एक नाले में शनिवार को नवजात बच्चे के मिलने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया. बच्चे को रोता देख क्षेत्र में लोगों की भीड़ जमा होने लगी. इसके बाद लोगों ने यह सूचना पुलिस को दी, जिसपर पुलिस ने बच्चे को तत्काल नाले से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया. कई घंटे इलाज के बाद, डॉक्टरों ने उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई है. पुलिस ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि बच्चे का जन्म 5-6 दिन पूर्व ही हुआ है.
जानकारी के अनुसार बच्चे को नाले में चूहों ने कुतरना शुरू कर दिया था, जिससे वह रो रहा था. चूहों ने उसके होंठ कुतरे हैं और पैर की एक उंगली को कुतरकर अलग दिया. इसके बाद पुलिस ने उसे नाले से निकालकर कैलाश सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल, सेक्टर-71 में भर्ती कराया. अस्पताल में भर्ती किए जाने के बाद उसे करीब आठ घंटे तक आईसीयू में रखा गया, जिसके बाद वह खतरे से बाहर आया.