दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Snake venom case: लाल डायरी खोलेगी एल्विश का राज, सपेरों को दोबारा रिमांड पर लेगी नोएडा पुलिस - rave party

एल्विश यादव केस में नोएडा पुलिस को अहम सबूत मिला है. पुलिस को एक लाल डायरी मिली है जिससे मामले के कई राज खुलने की उम्मीद है. पुलिस ने कोर्ट से दोबारा सपेरों को रिमांड पर लेने के लिए अर्जी दी है. Snake venom case, elvish yadav case

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 14, 2023, 8:36 PM IST

Updated : Nov 14, 2023, 8:59 PM IST

एल्विश यादव मामले में नया मोड़

नई दिल्ली/नोएडा:रेव पार्टी में सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में नया मोड़ आया है. रेव पार्टी आयोजित करने और उसमें सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में रिमांड पर लिए गए आरोपी राहुल की निशानदेही पर पुलिस ने लाल रंग की डायरी बरामद की है. इसमें सांप, वेनम, सपेरे, ट्रेनर, बुकिंग, मोबाइल नंबर, पार्टी, पार्टी में शामिल लोगों का जिक्र है. दावा है कि डायरी में एल्विश और फाजिलपुरिया के मध्यस्थ का भी पूरा ब्यौरा है. लाल डायरी के राज खुलने के बाद एल्विश और सिंगर फाजिलपुरिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

आयुक्त कार्यालय में हाई लेवल बैठक:डायरी और उसमें मिले इनपुट के बाद ही पुलिस आयुक्त कार्यालय में मंगलवार को मामले को लेकर बैठक बुलाई गई. इसमें अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी शीर्ष अधिकारियों को दी गई है. डायरी से जुड़े सभी दस्तावेजों को अधिकारियों के सामने रखा गया और आगे की रणनीति तय की गई.

एल्विश का राहुल से कोई सीधा संपर्क नहीं है, लेकिन डायरी में एल्विश के लिए कहां-कहां पार्टी की गई. उसके मध्यस्थ और उसका फोन नंबर है. डायरी में पार्टी में किस श्रेणी के कितने सांपों को ले जाया गया, इसका भी जिक्र है. डायरी में कई ऐसे लोगों के मोबाइल नंबर दर्ज हैं, जिनकी इस मामले में संलिप्तता हो सकती है.

ये भी पढ़ें:ड्रग्स की तस्करी में बुरे फंसे एल्विश यादव, आखिर क्या हैं ये रेव पार्टीज, जानें कहां से कहां पहुंचा Rave Culture

रिमांड के लिए अर्जी:माना जा रहा है कि डायरी के रूप में नोएडा पुलिस को केस में एक मजबूत कड़ी मिल गई है. डायरी में लिखे मोबाइल नंबर की सीडीआर पुलिस ने जुटाना शुरू कर दिया है. अधिकारियों का दावा है कि डायरी केस के लिए अहम सबूत का काम करेगी. पुलिस ने डायरी में मिली जानकारी को पुख्ता करने के लिए दो टीम बनाई है. पुलिस ने एक बार फिर सुरजपुर की फास्ट ट्रैक कोर्ट में रिमांड के लिए अर्जी दी है. इसकी पुष्टि पुलिस अधिकारियों ने की है. हालांकि रिमांड कितने दिन की मांगी गई है, इसके बारे में पुलिस की ओर से जानकारी नहीं दी गई है.

पुलिस के साथ कोऑर्डिनेशन में वन विभाग मामले की जांच में जुटा है. जांच में किसी प्रकार की अभी कोई ऐसी स्थिति नहीं पैदा हुई है, जो अलग-अलग की जाए. उन्होंने यह भी बताया कि सपेरों से बरामद विष को पुलिस विभाग द्वारा न्यायालय के आदेश पर जांच के लिए भेज दिया गया है, अभी तक उसकी रिपोर्ट नहीं आई है. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान आवश्यकता पड़ने पर जैसी स्थिति बनेगी वैसा आगे का कार्य किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:सांप के जहर से कैसे बनता है नशा, जिसके आरोपों में घिरे हैं मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव, जानें सब

Last Updated : Nov 14, 2023, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details