नई दिल्ली/नोएडा:कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर देशभर में हड़कंप मचा हुआ है. दिल्ली एनसीआर में गाजियाबाद के बाद अब गुरुवार को नोएडा में एक 54 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप बचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से वेरिएंट का पता लगाने के लिए जिनोम सिक्वेंसिंग कराई जाएगी, जिसके लिए सैंपल दिल्ली भेजा गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि कोरोना की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर है और जिले में कई स्थानों पर कोरोना की जांच की जा रही है.
अब स्वास्थ्य विभाग पेशेंट की मेडिकल हिस्ट्री निकालने में जुटा हुआ है. व्यक्ति नोएडा के सेक्टर 36 का रहने वाला है. अब स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना टेस्ट करने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही जिला अस्पताल में कोरोना टेस्ट के लिए अलग से काउंटर बनाया गया है. व्यक्ति के कोरोना पॉजिटव मिलने पर आरटीपीसीआर जांच की जाएगी. वहीं आगे इसके नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे जाएंगे.