नई दिल्ली/नोएडाः जेवर विधानसभा का नौरंगपुर गांव स्मार्ट विलेज बनेगा. गांव के विकास कार्य पर 8 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च होगी. स्मार्ट विलेज में ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं दी जाएंगी. बुधवार को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने इसका शुभारंभ किया.
दरअसल, जेवर विधानसभा में गांवों को स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित किया जा रहा है. इन पर करोड़ों रुपए खर्च कर ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं दी जाएगी. स्मार्ट विलेज में सड़क, सीवर, पेयजल सहित गांवों के तालाबों का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा और लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.
बुधवार को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने यमुना किनारे स्थित जेवर विधानसभा के गांव नौरंगपुर में स्मार्ट विलेज के कार्य का शुभारंभ किया. शुभारंभ कक्षा पांच की छात्रा कुमारी कनक नागर से कराया गया. इससे पहले जेवर विधायक ने गांव नौरंगपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में गांव और क्षेत्रवासियों की समस्याओं को लेकर जन चौपाल लगी. जन चौपाल के माध्यम से उनकी समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया.