नई दिल्ली: सीलमपुर से AAP MLA हाजी इशराक ने गंगा जमुना तहजीब की मिसाल पेश की है. हाजी इशराक ने दिलशाद गार्डन के एक कांवड़ कैंप में जाकर कांवड़ियों की सेवा की और उनके पैर भी दबाए. इस दौरान विधायक हाजी इशराक ने शिव के जयकारे भी लगाए.
AAP MLA हाजी इशराक ने कांवड़ियों के दबाए पैर, लगाए जय बम भोले के नारे - हाजी इशराक
राजधानी के सीलमपुर कांवड़ कैंप में स्थानीय विधायक हाजी इशराक ने कांवड़ियों की सेवा की और उनके पैर भी दबाए.
सभी लोगों को भाईचारे के साथ रहना चाहिए- AAP MLA
बता दें कि दिलशाद गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास बनाई गई कांवड़ कैंप में अरविंद केजरीवाल भी गए थे. अरविंद केजरीवाल के आने से पहले आम आदमी पार्टी से हाजी इशराक भी कावड़ कैंप पहुंचे और कावड़ियों के हाथ-पैर दबा कर उनकी सेवा की. इस दौरान हाजी इशराक ने शिव भगवान का जयकारा भी लगाया.
ईटीवी भारत से बात करते हुए हाजी इशराक ने कहा कि सभी धर्मों के लोगों को एक जूट होकर देश को मजबूत बनाना चाहिए. हिंदुस्तान के सभी लोग आपस मे भाई हैं. भाई-चारा बना कर रखना चाहिए.