नई दिल्ली:महा जनसंपर्क अभियान के तहत उत्तर पूर्वी दिल्ली के अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से मुस्लिम महिलाओं के लिए रामनगर में एक सम्मेलन आयोजित किया गया. इसमें शामिल लाभार्थी मुस्लिम महिलाओं को सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम में उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी भी शामिल हुए और उन्होंने कार्यक्रम में शामिल लोगों के बीच 9 वर्ष में केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभ को रखा.
इस अवसर पर मौजूद सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम महिलाओं को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना भेदभाव के महिला सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं देश की आधी आबादी को समर्पित की है. जिसमें तीन तलाक जैसी कुरीति को समाप्त करना प्रमुख रूप से शामिल है. इसके साथ ही महिलाओं के नाम से आवास खरीदने पर सस्ता लोन और सब्सिडी सुकन्या योजना, उज्जवला गैस योजना, जननी सुरक्षा योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, घर की रसोई का ध्यान रखते हुए गैस मुफ्त देने के बाद मुफ्त राशन देने की योजना, विधवा और विकलांग महिलाओं को पेंशन योजना आदि प्रमुख योजनाएं हैं.