नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी (MP Manoj Tiwari) ने अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) पर आरोप लगाया कि वह केंद्र सरकार (central government) के जरिए दिल्ली के गरीबों और जरूरतमंदों को मुफ्त में दिए गए राशन को बांटना (distribution of rations) नहीं चाहते हैं.
सांसद मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल पर लगाया गंभीर आरोप तिवारी ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली की जनता के बीच नफरत और भ्रम के साथ झूठ बांट रहे हैं गरीबों को मुफ्त राशन बांटने में नाकारा और निकम्मी साबित हुई आम आदमी पार्टी सरकार अपना नाकारा पन छुपाने के लिए दिल्ली के लोगों को गुमराह कर रही है.
ये भी पढ़ें:-बीजेपी नेताओं ने बांटा राशन, मनोज तिवारी ने मोहल्ला क्लिनिक का भी किया औचक निरीक्षण
उन्होंने मुख्यमंत्री को आगाह किया कि दिल्ली के लोग महामारी से पीड़ित और परेशान हैं. खासतौर से गरीबों के घर में चूल्हा नहीं जल रहा है और ऐसी स्थिति में आप जरूरतमंदों को केंद्र सरकार द्वारा दिया गया राशन बांटो, अपना साजिशन झूठ नहीं.
सांसद मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछा कि अगर मौजूदा वितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार था, तो सरकार ने 6 साल तक कार्रवाई क्यों नहीं की या फिर भ्रष्ट प्रणाली में शामिल होकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वयं भ्रष्टाचार(Corruption) के गंदे नाले में गोते लगा रहे थे.
ये भी पढ़ें:-liquor home delivery: सांसद मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल को घेरा
अगर अब मुख्यमंत्री को पता लग गया है कि प्रणाली भ्रष्ट थी, तो ऐसी भ्रष्ट प्रणाली का संचालन करने के लिए वह अपने खाद्य आपूर्ति मंत्री अपनी सरकार और स्वयं अपने खिलाफ इंक्वायरी कब करवाएंगे. आज जब गलियों में आपको गाली पड़ रही है, तब जरूरतमंदों को राशन बांटो झूठ नहीं.