उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 709 बी के निर्माण कार्य का जायजा लिया. साथ ही वैकल्पिक सुचारू आवागमन के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए. निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के बाद सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि कार्य प्रगति से साफ जाहिर होता है कि निर्माण संतोषजनक एवं तेज गति से चल रहा है. और शीघ्र ही उत्तर पूर्वी दिल्ली को जाम से मुक्ति मिलने वाली है. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 709 बी उत्तर पूर्वी दिल्ली के विकास में मील का पत्थर साबित होगा.
कहा कि हमारे संसदीय क्षेत्र के लोगों ने जो जनादेश हमें दिया था पूर्णतया उसका अनुपालन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के कुशल मार्गदर्शन में विकास का एक बड़ा उपहार उत्तर पूर्वी दिल्ली के लोगों को मिलने वाला है. इस मार्ग से क्षेत्र के निवासियों के आवागमन को रफ्तार मिलने के साथ ही जाम से भी मुक्ति मिलेगी. पुस्ता रोड पर लगने वाले घंटों जाम से मुक्ति मिलने से सीलमपुर, करावल नगर, घोंडा क्षेत्र के लगभग 15 लाख की आबादी को फायदा होगा.
ये भी पढ़ेंः बालाघाट के लांजी में ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश, पायलट और को-पायलट की मौके पर ही मौत
सांसद मनोज तिवारी ने बताया श्री राम कॉलोनी, सोनिया विहार, सभापुर चौहान पट्टी के लगभग 8 वर्ग किलोमीटर रिहायशी क्षेत्र से निकलने वाला गंदा पानी क्षेत्र की एक बड़ी समस्या थी. जिसके निराकरण के लिए रिलीफ ड्रेन को भूमिगत बनाकर सोनिया विहार जल शोधक संयंत्र में बनने वाले एसटीपी प्लांट में जोड़ा जाएगा. जिसमें लगभग 8 करोड़ रुपये की लागत आएगी और इस पूरे क्षेत्र में जलजमाव की समस्या का समाधान होगा.
कहा कि क्षेत्रीय निवासियों की एक और मांग थी कि खजूरी स्थित दिल्ली सरकार के 2 स्कूलों में पढ़ने वाले लगभग 16 हजार बच्चों केलिए सड़क पार करने की व्यवस्था होनी चाहिए. जिसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि एक फुटओवर ब्रिज बनाया जाए जिसको मंजूर किया गया जिस पर ₹5 करोड़ की लागत आएगी. पूरे रोड की चौड़ाई 12 लेन की होगी जिसमें 6 लेन का एलिवेटेड रोड और 3-3 लेन की सर्विस रोड होंगी, जिससे खजूरी चौक का जाम बिल्कुल खत्म हो जाएगा.
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मनोज त्यागी, विधायक मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक जगदीश प्रधान, निगम पार्षद मास्टर सत्यपाल सिंह, पुलिस उपायुक्त जॉय एन टिर्की, यातायात पुलिस के सहायक आयुक्त अशोक शर्मा, खजूरी खास के सहायक पुलिस आयुक्त संजय सिंह, दिल्ली नगर निगम शाहदरा नार्थ जोन के उपायुक्त संजीव मिश्रा सहित पीडब्ल्यूडी तथा अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी एवं करावल नगर क्षेत्र की कई मोहल्ला सुधार समितियां एवं सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः Naatu Naatu Song: पुरानी दिल्ली में नाटू-नाटू की धुन पर थिरकते नजर आए जर्मन राजदूत