दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एक कॉल और इलाके से मच्छर खत्म! EDMC ने चलाया खास अभियान - mayor sanjay goyel

मच्छर की शिकायत करने वालों के पास टीम पहुंचती है और उसके बताए हुए जगहों पर छिड़काव किया जाता है. ये पूरी कार्रवाई शिकायतकर्ता की मौजूदगी या स्थानीय लोगों की मौजूदगी में की जाती है.

कॉल करने पर दवाई का छिड़काव

By

Published : Jun 7, 2019, 8:57 PM IST

नई दिल्लीःपूर्वी दिल्ली के डिप्टी मेयर संजय गोयल ने मच्छरों के खिलाफ चलाये गए अभियान का जायजा लिया. पूर्वी दिल्ली में एक अभियान चलाया गया है, जिसके तहत नगरपालिका के टोल फ्री नंबर पर कॉल करने के बाद दवाई का छिड़काव किया जाता है. संजय गोयल ने निगम अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराए गए नम्बरों पर जब इटीवी भारत की टीम की मौजूदगी में लोगों से फोन कर शिकायत के समाधान के बारे में पूछा तो लोग संतुष्ट नज़र आए.

कॉल करने पर दवाई का छिड़काव

बीमारियों की रोकथाक की कोशिश
संजय गोयल ने बताया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम जल जनित बीमारियों की रोकथाक में लगातार जुटा हुआ है. दवा के छिड़काव के साथ-साथ लोगों को जागरूक कर जल जनित बीमारियों की रोकथाक के उपाय बताए जा रहे हैं. साथ ही निगम के कॉल सेंटर पर आने वाली शिकायतों पर गंभीरता से काम किया जा रहा है.

मच्छर की शिकायत करने वालों के पास टीम पहुंचती है और उसके बताए हुए जगहों पर छिड़काव किया जाता है. ये पूरी कार्रवाई शिकायतकर्ता की मौजूदगी या स्थानीय लोगों की मौजूदगी में की जाती है.

सभी शिकायतों के निपटारे की रिपोर्ट मंगवाई जाती है. साथ ही समय-समय पर शिकायकर्ता को कॉल कर कर्मचारियों के कामों को क्रॉस चेक भी किया जाता है. संजय गोयल ने बताया कि अभी कॉल कम तादाद में आ रही है. जितनी भी शिकायत मिलती है, उन पर काम किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details