दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

EDMC: पैकेटबंद आइटम की बिक्री के लिए मोबाइल ई-कार्ट को दिया जाएगा लाइसेंस - ईडीएमसी में ई-कार्ट लाइसेंस सिस्टम

EDMC ने उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नई स्वास्थ्य व्यापार लाइसेंस नीति को मंजूरी दी है. इसके तहत बैटरी चालित ई-रिक्शा को पैकेटबंद आइटम जैसे सैंडविच, केक, मफिन, ब्रेड या बन और कोल्ड ड्रिक्स जैसे खाद्य पदार्थ बेचने के लिए लाइसेंस जारी किए जाएंगे.

EDMC: पैकेटबंद आइटम की बिक्री के लिए मोबाइल ई-कार्ट को दिया जाएगा लाइसेंस
EDMC: पैकेटबंद आइटम की बिक्री के लिए मोबाइल ई-कार्ट को दिया जाएगा लाइसेंस

By

Published : May 19, 2021, 5:12 AM IST

Updated : Jun 17, 2021, 7:20 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नई स्वास्थ्य व्यापार लाइसेंस नीति को मंजूरी दी है. इसके तहत बैटरी चालित ई-रिक्शा को पैकेटबंद आइटम जैसे सैंडविच, केक, मफिन, ब्रेड या बन और कोल्ड ड्रिक्स जैसे खाद्य पदार्थ बेचने के लिए लाइसेंस जारी किए जाएंगे.


प्रत्येक वार्ड में दो मोबाइल ई-कार्ट किए जाएंगे आवंटित
EDMC के महापौर निर्मल जैन ने कहा कि शुरुआती चरण में दिल्ली पुलिस (ट्रैफिक) से NOC मिलने के आधार पर, प्रत्येक निगम वार्ड में अधिकतम दो मोबाइल ई-कार्ट आवंटित किए जाएंगे. हालांकि योजना से अपेक्षित परिणाम मिलने के बाद इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी. यह ई-कार्ट स्थायी नहीं होंगे यानी उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान तक घूमते रहना होगा.

EDMC: मोबाइल ई-कार्ट को दिया जाएगा लाइसेंस

ये भी पढ़ें-सीएम केजरीवाल ने की चार बड़ी घोषणा: कोरोना से मौत पर 50 हजार के मुआवजे का ऐलान

ई-कार्ट को व्यावसायिक क्षेत्र में जाने की अनुमति नहीं होगी

इससे अतिक्रमण भी नहीं होगा और पैदल नागरिकों को भी इनकी वजह से कोई परेशानी नहीं होगी. महापौर ने बताया कि ई-फूड कार्ट को केवल आवासीय और मिश्रित भूमि सड़क वाले क्षेत्रों में ही घूमने की अनुमति होगी. इन्हें व्यवसायिक क्षेत्रों में घूमने की अनुमति नहीं होगी. ई-कार्ट को ट्रेन या बस के प्रोटोटाइप के रूप में बनाने की अनुमति दी जाएगी ताकि वे दिखने में भी अच्छे लगे.

ये भी पढ़ें-दिल्ली: 7 फीसदी से भी नीचे आई संक्रमण दर, रिकवरी दर 95 फीसदी के करीब


इस पहल से होगी रोजगार में बढ़ोतरी
महापौर ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम की इस पहल से रोजगार सृजन भी होगा और देश की आर्थिक प्रगति में भी योगदान दिया जा सकेगा. साथ ही यह पूर्वी दिल्ली नगर निगम को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में भी मदद करेगा.

Last Updated : Jun 17, 2021, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details