नई दिल्ली:15 जून, बुधवार शाम 6:16 बजे से सूर्य मिथुन राशि में गोचर करेंगे रहे हैं. ऐसा होने पर मॉनसून की संभावना बनने लगती है. इससे वर्षा ऋतु का निर्धारण होता है. गुरुवार को सूर्य का मिथुन राशि में गोचर करना फल, मेवा, मिष्ठान, दूध, दही आदि चीजों में महंगाई के संकेत देता है. साथ ही पेट्रोल डीजल, रसोईं गैस, अनाज के मूल्य में भी वृद्धि होगी.
वर्षा काल के प्रारंभ में सूर्य के अग्रिम अंशों में मंगल चलेगा, यानि सूर्य मिथुन राशि में और मंगल कर्क राशि में रहेगा. कहावत है कि आगे मंगल पीछे भान, वर्षा होवे ओस समान. इसका मतलब यह है कि मंगल यदि सूर्य की अगली राशि में आता है तो वर्षा कम होती है.
वैसे भी इस बार नौतपा का चक्र ठीक नहीं रहा, इसलिए मॉनसून आने में अतिरिक्त समय लगेगा. इसके अलावा किसी कारणवश वर्षा का अनुपात गड़बड़ भी हो सकता है. इस दौरान वैश्विक और विपक्षी षडयंत्रों का पर्दाफाश होगा. साथ ही भूकंप, चक्रवात, आंधी-तूफान की भी संभावना बनेगी.
सूर्य के मिथुन राशि में गोचर करने से आपकी राशि पर पड़ेगा ये प्रभाव-
मेष और वृषभ राशि के लिए मिथुन राशि के जातकों को शुभ समाचार मिलेगा और मन प्रसन्न रहेगा. लेकिन इन जातकों को क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा.
मिथुन राशि के लिए यह समय ज्यादा शुभ नहीं रहेगा. हानि लाभ के समान अवसर रहेंगे. वाणी पर नियंत्रण रखें और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें.