दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

इश्क में डूबा कांस्टेबल बन गया 'सलीम चाचा', तीसरी पत्नी के साथ रहने के लिए छोड़ा घर-परिवार! - religion change

पुलिस को सूचना मिली कि धर्मवीर नार्थ ईस्ट दिल्ली के खजूरी इलाके में अपनी तीसरी पत्नी के साथ सलीम चाचा बन कर रह रहा है. साथ में ये भी पता चला कि धर्मवीर ने धर्म परिवर्तन कर लिया है. बहरहाल पुलिस अब धर्मवीर की तलाश में जुटी है.

आरोपी कांस्टेबल

By

Published : May 29, 2019, 6:01 PM IST

Updated : May 29, 2019, 10:34 PM IST

नई दिल्ली:घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए हेड कॉन्स्टेबल मामले में नया मोड़ आ गया है. बताया जा रहा है कि कॉन्स्टेबल अपनी तीसरी पत्नी के साथ सलीम चाचा बन कर रह रहा था, वह धर्म परिवर्तन करके नमाज भी पढ़ने लगा था. हालांकि पुलिस अब तक कॉन्स्टेबल तक नहीं पहुंच पाई है.

कोंडली नहर किनारे मिली कार
दरअसल पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर थाना अंतर्गत कोंडली इलाके में हेड कॉन्स्टेबल धर्मवीर शर्मा परिवार के साथ रहता है. धर्मवीर को पोता हुआ था, इस कारण घर में खुशी का माहौल था. 9 अप्रैल को घर में पार्टी थी. जिसकी तैयारी चल रही थी, लेकिन 7 अप्रैल की रात करीब 11.30 बजे किसी काम के लिए जाने का बोलकर घर से अपनी कार से निकला धर्मवीर गायब हो गया. दो दिन बाद धर्मवीर की कार कोंडली नहर किनारे मिलने की खबर घरवाले को मिली. परिजन वहां पहुंचे तो देखा कि धर्मवीर की कार तो दिखी लेकिन उसका कोई पता नहीं चला.

तलाश में जुटी है पुलिस
मामले की शिकायत पुलिस से की गई. न्यू अशोक नगर थाना पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की. लेकिन धर्मवीर का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया. घरवालों ने पुलिस पर गंभीरता से जांच नहीं करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन तक किया.

तीसरी पत्नी के साथ रहने के लिए कांस्टेबल ने छोड़ा घर-परिवार!


इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि धर्मवीर नार्थ ईस्ट दिल्ली के खजूरी इलाके में अपनी तीसरी पत्नी के साथ सलीम चाचा बन कर रह रहा है. साथ में ये भी पता चला कि धर्मवीर ने धर्म परिवर्तन कर लिया है. बहरहाल पुलिस अब धर्मवीर की तलाश में जुटी है.

Last Updated : May 29, 2019, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details