नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में लूटपाट का विरोध करने पर लुटेरों ने बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या कर दी. साथ ही महिला के पति को चाकू मारकर घायल कर दिया. शोर-शराबा सुनकर पहुंचे किराएदार को भी बदमाशों ने चाकू मारकर घायल कर दिया और घर में रखी कैश और ज्वेलरी लूट कर फरार हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया गया है.
मृतक महिला की पहचान 70 वर्षीय शमीम के तौर पर हुई है. गुरुवार दोपहर के वक्त शमीम 70 वर्षीय पति अब्बास के साथ जाफराबाद थाना क्षेत्र अंतर अंबेडकर बस्ती मौजपुर के गली नंबर-5 स्थित अपने घर में आराम कर रही थी. इसी बीच 5-6 बदमाश वहां पहुंचे और उन्होंने घर में लूटपाट शुरू कर दी. महिला ने विरोध किया तो बदमाशों ने उनका गला दबा दिया. इस दौरान महिला के पति अब्बास की आंख खुल गई. उन्होंने पत्नी को बचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया. शोर-शराबा सुनकर 22 वर्षीय किराएदार जाहिद वहां पहुंचा तो बदमाशों ने उसको भी चाकू मारकर घायल कर दिया.