दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Crime: लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने की बुजुर्ग महिला की हत्या, पति को भी किया घायल - दिल्ली अपराध समाचार

राजधानी दिल्ली में लूटपाट और हत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला जाफराबाद इलाके का है. लुटेरों ने बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या कर दी. साथ ही महिला के पति को चाकू मारकर घायल कर दिया.

delhi news
बदमाशों ने की बुजुर्ग महिला की हत्या

By

Published : Jun 8, 2023, 9:38 PM IST

Updated : Jun 8, 2023, 10:23 PM IST

बदमाशों ने की बुजुर्ग महिला की हत्या

नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में लूटपाट का विरोध करने पर लुटेरों ने बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या कर दी. साथ ही महिला के पति को चाकू मारकर घायल कर दिया. शोर-शराबा सुनकर पहुंचे किराएदार को भी बदमाशों ने चाकू मारकर घायल कर दिया और घर में रखी कैश और ज्वेलरी लूट कर फरार हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया गया है.

मृतक महिला की पहचान 70 वर्षीय शमीम के तौर पर हुई है. गुरुवार दोपहर के वक्त शमीम 70 वर्षीय पति अब्बास के साथ जाफराबाद थाना क्षेत्र अंतर अंबेडकर बस्ती मौजपुर के गली नंबर-5 स्थित अपने घर में आराम कर रही थी. इसी बीच 5-6 बदमाश वहां पहुंचे और उन्होंने घर में लूटपाट शुरू कर दी. महिला ने विरोध किया तो बदमाशों ने उनका गला दबा दिया. इस दौरान महिला के पति अब्बास की आंख खुल गई. उन्होंने पत्नी को बचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया. शोर-शराबा सुनकर 22 वर्षीय किराएदार जाहिद वहां पहुंचा तो बदमाशों ने उसको भी चाकू मारकर घायल कर दिया.

डीसीपी ने बताया कि लूटपाट की सूचना मिलते ही जाफराबाद थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया. जहां बुजुर्ज महिला को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रख पाया गया . घायलों का इलाज किया जा रहा है. घटनास्थल का क्राइम और एफएसएल की टीम से निरीक्षण करा लिया गया है. हत्या लूटपाट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें :Murder in Delhi: जहांगीरपुरी में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

Last Updated : Jun 8, 2023, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details