नई दिल्ली: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के आदित्य मेगा मॉल में फायरिंग में शामिल कुख्यात बदमाश को दिल्ली की गीता कॉलोनी थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. मॉल के बाहर हुई फायरिंग में एक सुरक्षा गार्ड घायल हो गया था. डीसीपी रोहित मीना ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रीत विहार निवासी 19 वर्षीय रहीश के तौर पर हुई है. G20 सम्मेलन की सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस अलर्ट है. अपराधियों पर नजर रखी जा रही है.
उन्होंने बताया कि गीता कॉलोनी थाना के एसएचओ आर सत्यवान के नेतृत्व में एएसआई अनूप पांडे, हेड कांस्टेबल अरुण, नवीन, सुधांशु और दीपक की टीम गश्त पर थी. टीम को सूचना मिली थी कि एक कुख्यात बदमाश गीता कॉलोनी थाना क्षेत्र के रानी गार्डन में आने वाला है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने ट्रैप लगाकर आरोपी रहीश को पकड़ लिया. उसकी तलाशी में उसके पास से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुआ. उसकी मोटरसाइकिल की जांच की गई तो वह भी सब्जी मंडी इलाके से चोरी की निकली.
यह भी पढ़ेंः Noida Crime: मुठभेड़ के बाद 50 हजार का इनामी दुर्दांत बदमाश आया एसटीएफ के हाथ