दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद के आदित्य मेगा मॉल में फायरिंग करने वाला बदमाश गिरफ्तार - गाजियाबाद पुलिस

दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को गाजियाबाद के आदित्य मेगा मॉल में फायरिंग करने के आरोपी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया है.

d
d

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 7, 2023, 5:17 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के आदित्य मेगा मॉल में फायरिंग में शामिल कुख्यात बदमाश को दिल्ली की गीता कॉलोनी थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. मॉल के बाहर हुई फायरिंग में एक सुरक्षा गार्ड घायल हो गया था. डीसीपी रोहित मीना ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रीत विहार निवासी 19 वर्षीय रहीश के तौर पर हुई है. G20 सम्मेलन की सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस अलर्ट है. अपराधियों पर नजर रखी जा रही है.

उन्होंने बताया कि गीता कॉलोनी थाना के एसएचओ आर सत्यवान के नेतृत्व में एएसआई अनूप पांडे, हेड कांस्टेबल अरुण, नवीन, सुधांशु और दीपक की टीम गश्त पर थी. टीम को सूचना मिली थी कि एक कुख्यात बदमाश गीता कॉलोनी थाना क्षेत्र के रानी गार्डन में आने वाला है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने ट्रैप लगाकर आरोपी रहीश को पकड़ लिया. उसकी तलाशी में उसके पास से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुआ. उसकी मोटरसाइकिल की जांच की गई तो वह भी सब्जी मंडी इलाके से चोरी की निकली.

यह भी पढ़ेंः Noida Crime: मुठभेड़ के बाद 50 हजार का इनामी दुर्दांत बदमाश आया एसटीएफ के हाथ

डीसीपी ने बताया कि जांच में पता चला कि आरोपी दिल्ली सट्टा गाजियाबाद के आदित्य मेगा मॉल में हुई गोलीबारी की घटना में शामिल रहा है. उसके खिलाफ इंदिरापुरम थाने में मुकदमा दर्ज है. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसने अपने सहयोगियों इमरान और विक्की के साथ आदित्य मेगा मॉल में गोलीबारी की थी.
चोरी की बाइक और पिस्तौल इमरान ने उसे दी थी.

आरोपी रहीश एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है. उसने 7 वीं क्लास तक पढ़ाई की है. उसके पिता एक मजदूर हैं और एक ड्रग पेडलर हैं. वह बड़ा बनने का सपना देखने लगा. विक्की नाम के एक व्यक्ति ने उसे पुरानी दिल्ली निवासी इमरान से मिलवाया था.

यह भी पढ़ेंः गाजियाबाद के हाई प्रोफाइल फ्लैट में चलाया जा रहा था जिस्मफरोशी का धंधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details