दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Ghaziabad Crime: नाबालिग बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, आत्महत्या करने की आशंका

गाजियाबाद के लोनी के अंकुर विहार इलाके में एक घर में नाबालिग लड़की ने आत्महत्या कर ली है. कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुई है. मामले में पुलिस बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

नाबालिग बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
नाबालिग बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

By

Published : Jun 7, 2023, 9:53 AM IST

नाबालिग बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक बार फिर 17 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. शुरुआती तौर पर इसे सुसाइड का मामला बताया जा रहा है. नाबालिग लड़की के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस उसके मोबाइल से जानकारी जुटा रही है. साथ ही परिजनों से भी पूछताछ कर रही है. मामले में पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

आखिर क्या रही वजह:मामला मंगलवार रात का है. लोनी के अंकुर विहार इलाके में एक घर में 17 वर्षीय लड़की ने आत्महत्या कर ली है. एसीपी रजनीश उपाध्याय का कहना है कि कंट्रोल रूम के माध्यम से नाबालिग लड़की के आत्महत्या की सूचना मिली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की के कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुआ. वहां मृतक अवस्था में लड़की पड़ी थी. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है. हालांकि शुरू में इसे आत्महत्या का मामला कहा जा रहा है, लेकिन इसके पीछे की वजह साफ नहीं है.

ये भी पढ़ें:Crime News: नोएडा में युवती सहित 3 की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

परिवार का रो-रो कर बुरा हाल: घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. परिवार वालों से भी पुलिस ने जानकारी जुटाई है. अभी तक ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है जिसके बारे में बच्ची ने पूर्व में अपने परिवार को बताया है. अभी सबके मन में यही सवाल है कि नाबालिग बच्ची आखिरकार इस तरह का खौफनाक कदम क्यों उठाएगी? क्या उसे कोई परेशान कर रहा था? या फिर वह किसी परेशानी में थी. जांच के बाद ही इन सवालों के जवाब मिल पाएगा. पुलिस का भी कहना है किपोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा कि आखिरकार बच्ची ने आत्महत्या करने जैसा कदम क्यों उठाया है.

ये भी पढ़ें:Robbery Case: दो मुख्य गवाह आरोपी को नहीं पहचान पाया, तीस हजारी कोर्ट ने डकैती के आरोपी को दी जमानत

ABOUT THE AUTHOR

...view details