नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली नगर निगम मुख्यालय में पार्षदों को डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के बारे में जागरूक करने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य पार्षदों को इन बीमारियों के कारण बचाव व रोकथाम के उपायों के बारे में विस्तार से बताना था. जिससे वह अपने वार्ड में इन बीमारियों की रोकथाम के लिए कार्य करवा सकें.
सभी वार्डों में चलेगा जन जागरूकता अभियान
इस बैठक की अध्यक्षता पूर्वी दिल्ली नगर निगम की महापौर अंजू ने की. इस मौके पर उपमहापौर संजय गोयल, नेता सदन निर्मल जैन, स्थाई समिति के अध्यक्ष संदीप कपूर, पूर्व मेयर बिपिन बिहारी सिंह सहित अन्य पार्षद मौजूद थे.
बैठक में अपर आयुक्त स्वास्थ्य बृजेश सिंह के अलावा उप स्वास्थ्य अधिकारी सहित अनेक निगम अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.
महापौर अंजू ने बताया कि 17 से लेकर 19 जुलाई तक पूर्वी दिल्ली के सभी वार्डों में डेंगू मलेरिया एवं चिकनगुनिया के बारे में जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. जिसमें रैलियां निकाली जाएगी. जिसकी अगुवाई संबंधित इलाके के पार्षद करेंगे.